Advance Salary Loan या Personal Loan, इमरजेंसी में चुनें कौन सा ऑप्शन?
एडवांस सैलरी लोन भी एक तरह से पर्सनल लोन की तरह ही होता है। ये आप ईएमआई के जरिए निश्चित समय अवधि में चुका सकते हैं।
अगर आपको पर्सनल लोन या एडवांस सैलरी लोन में से किसी एक का चुनाव करना पड़े, तो आप पर्सनल लोन को चुनें
एडवांस सैलरी पर ब्याज दर पर्सनल लोन की तुलना में काफी ज्यादा होती है।
सैलरी पर लोन 24 से 30% के ब्याज दर पर मिलता है, जबकि पर्सनल लोन आपको 14 से 18% के ब्याज पर भी मिल सकता है।
पर्सनल लोन में ब्याज दर ज्यादा है लेकिन लोन की लिमिट और अवधि दोनों ही काफी कम हैं।
एडवांस सैलरी लोन में आपको सैलरी का तीन गुना तक लोन मिल सकता है और इसे 15 महीने यानी सवा साल के अंदर चुकाना होता है।
पर्सनल लोन में आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, जबकि एडवांस सैलरी लोन में आपकी सैलरी को कोलेटरल के तौर पर रखा जाता है
एडवांस सैलरी लोन कंपनी से लेना है तो इसके कुछ नियम हैं जैसे आपको काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए
इसके अलावा, आप जिस संगठन में काम कर रहे हैं, वहां आपको काम करते हुए कम से कम एक साल पूरा हो जाना चाहिए।