गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजे देशभक्ति से भरे मैसेज, कोट्स और शायरी 

26 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास है। 

देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। 

अगर आप इस खास मौके पर अपनों को विश करना चाहते हैं, तो ये मैसेज और विशेज आपके लिए परफेक्ट होंगे।

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,

उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है।

कब है रामनवमी? जानिए क्यों मनाते हैं यह पर्व

Pumpkin Seed Benefits: डायबिटीज कंट्रोल के लिए रामबाण हैं कद्दू के बीज, और भी हैं फायदे

फिट रहने के लिए एक अलग डाइट प्लान फॉलो करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, आप भी जानें

Rajasthanfirst.in Home