गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजे देशभक्ति से भरे मैसेज, कोट्स और शायरी 

26 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास है। 

देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। 

अगर आप इस खास मौके पर अपनों को विश करना चाहते हैं, तो ये मैसेज और विशेज आपके लिए परफेक्ट होंगे।

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,

उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है।

Holika Dahan 2025: आज है होलिका दहन, जानें क्या करें और क्या ना करें

Holika Dahan पर इन पांच चीज़ों को जरूर डालें अग्नि में, मिलेगा पुण्य

Masan Holi: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मसान होली का होता है अद्भुत नजारा

Rajasthanfirst.in Home