प्रेमानंद जी महाराज जी ने बंद की पैदल यात्रा, सामने आया पूरा मामला

संत प्रेमानंद महाराज अब रात में पदयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। 

यह निर्णय उन्होंने लोगों को पदयात्रा के दौरान शोर-शराबा से होने वाली दिक्कत को देखते हुए लिया है।

कॉलोनी की महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की रात की पदयात्रा का विरोध क‍िया।

विरोध कर रहीं महिलाओं ने कहा क‍ि पदयात्रा के दौरान जोर-जोर से आवाज गूंजती है, पटाखे फोड़े जाते हैं। 

संत प्रेमानंद की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के ल‍िए स्‍थगि‍त कर द‍िया गया है।

आश्रम की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पदयात्रा स्थगित करने की जानकारी साझा की गई है।

Holika Dahan 2025: आज है होलिका दहन, जानें क्या करें और क्या ना करें

Holika Dahan पर इन पांच चीज़ों को जरूर डालें अग्नि में, मिलेगा पुण्य

Masan Holi: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मसान होली का होता है अद्भुत नजारा

Rajasthanfirst.in Home