Masan Holi: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मसान होली का होता है अद्भुत नजारा
मणिकर्णिका घाट भगवान शिव से जुड़ा सबसे पवित्र श्मशान घाट है
मसान होली रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद खेली जाती है
लोगों का मानना है कि मणिकर्णिका घाट पर होली खेलने से शिव प्रसन्न होते हैं
अघोरी साधु मसान होली में लेते हैं भाग
यह पर्व मृत्यु को जीवन का हिस्सा मानने और नश्वरता के डर पर काबू पाने का गहरा आध्यात्मिक संदेश देता है
ऐसा माना जाता है कि मणिकर्णिका में होली खेलने से नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित होती है
इस दिन भगवान शिव का एक विशेष जुलूस घाट से होकर निकाला जाता है