मौनी अमावस्या के दिन करें तिल का दान, प्रसन्न होंगे पितृ

माघ माह में पड़ने वाले कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा गया है। 

इस दिन स्नान के बाद दान का भी विशेष महत्व बताया गया है। 

मौनी अमावस्या के दिन श्रीहरि की विधिपूर्वक पूजा करें और श्रद्धा मुताबिक जरूरतमदों को तिल का दान करें। 

माना गया है कि तिल के दान से जातक को मृत्यु पश्चात बैकुंठ में स्थान मिलता है। 

इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना पितरों की शांति के लिए जरूरी माना गया है। 

स्नान के बाद ताम्र पात्र में जल लें और उसमें काला तिल डालकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें। 

Holika Dahan 2025: आज है होलिका दहन, जानें क्या करें और क्या ना करें

Holika Dahan पर इन पांच चीज़ों को जरूर डालें अग्नि में, मिलेगा पुण्य

Masan Holi: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मसान होली का होता है अद्भुत नजारा

Rajasthanfirst.in Home