Basoda Puja 2025: बसोडा पूजा में चढ़ाये जाते हैं ये पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें
शीतला अष्टमी या बसोड़ा का पर्व होली और चैत्र नवरात्रि के बीच आता है
बसोड़ा पर्व को शीतला माता की पूजा के दिन के रूप में भी जाना जाता है
बसोड़ा के दिन इन बासी पकवानों का भोग शीतला माता को अर्पित किया जाता है
इस दिन घर का चूल्हा नहीं जलता और कोई ताजा खाना नहीं पकाया जाता
बसोड़ा पूजा में देवी को बाजरे की राबड़ी की जाती है अर्पित
मीठा पुआ भी प्रसाद में चढ़ाना माना जाता है शुभ
शाही मीठे चावल भी चढ़ाए जाते हैं बसोडा पूजा में