यह कैब ड्राइवर की Income सुनकर दंग रह जायेंगे आप ..

ये महीने का इतना कमाता है जितना तुम बॉस की डांट सुनने के बाद भी नहीं कमाते।

एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसे एक शख्स ने अपने रेडिट अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैब ड्राइवर की महीने की इनकम बताई है।

शख्स ने लिखा कि वो एक फंक्शन से लौट रहा था और घर जाने के लिए उसने कैब बुक की और मजे-मजे में ड्राइवर से उसकी डेली इनकम पूछने लगा।

ड्राइवर ने बताया कि वो रोजाना 3000 रुपये से 4000 रुपये के बीच आसानी से कमा लेता है।

अपनी पोस्ट में शख्स ने आगे लिखा कि अगर वो रोजाना 3000 रुपये भी कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है, तो यह कुल 75000 रुपये प्रति माह होता है।

बातचीत के दौरान शख्स ने बताया कि ड्राइवर पहले कॉरपोरेट में नौकरी करता था लेकिन अब उसे छोड़कर टैक्सी चलाना शुरू किया है, और आज वह सफल भी है।

Chaitra Navratri 2025: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त

Holika Dahan 2025: आज है होलिका दहन, जानें क्या करें और क्या ना करें

Holika Dahan पर इन पांच चीज़ों को जरूर डालें अग्नि में, मिलेगा पुण्य

Rajasthanfirst.in Home