कौन है ये जिम्नास्टिक के जादूगर, और कैसे इनका ये नाम पड़ा ? || Sports Update
नवोदित प्रतिभाओं को जिम्नास्टिक के गुर सिखा रही इस शख्सियत का नाम बाबू लाल कमेड़िया है, जो कुचामन के रहने वाले है और आसपुरा गांव में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है । बाबू लाल कमेड़िया पिछले दो दशक...
10:13 AM Aug 30, 2024 IST
|
Avdhesh
नवोदित प्रतिभाओं को जिम्नास्टिक के गुर सिखा रही इस शख्सियत का नाम बाबू लाल कमेड़िया है, जो कुचामन के रहने वाले है और आसपुरा गांव में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है । बाबू लाल कमेड़िया पिछले दो दशक से क्षेत्र में जिम्नास्टिक प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे है और इनका लक्ष्य एक ही है की क्षेत्र से निकली जिम्नास्टिक प्रतिभाएं एक दिन ,देश के लिए खेले और ऐशियाड और ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाएं।
Next Article