Jaipur की एक फेमस ज्यूस की दुकान पर मचा हड़कंप, फूड विभाग के छापे में खुली पोल
Food Safety Department - खाने-पीने के लाजवाब पकवानों के लिए मशहूर पिंक सिटी जयपुर की जहां कितना ही ज्यूस की दुकानों में खुलेआम जहर परोसा जा रहा है. इन दुकानों में ज्यूस के नाम पर मिल रहा है केमिकल, ऑयल...
07:02 PM Sep 09, 2024 IST
|
Pushpendra Trivedi
Food Safety Department - खाने-पीने के लाजवाब पकवानों के लिए मशहूर पिंक सिटी जयपुर की जहां कितना ही ज्यूस की दुकानों में खुलेआम जहर परोसा जा रहा है. इन दुकानों में ज्यूस के नाम पर मिल रहा है केमिकल, ऑयल और ना जाने क्या-क्या.