Rajasthan में Student Elections नहीं कराने पर बढ़ा बवाल, छात्रों ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी ..
Rajasthan Student Elections: Rajasthan में Student Elections कराने की मांग को लेकर छात्र पूरे प्रदेश में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि चुनाव के मसले पर सरकार मौन बैठकर युवाओं को गुमराह करने का काम...
01:26 PM Jul 18, 2024 IST
Rajasthan Student Elections: Rajasthan में Student Elections कराने की मांग को लेकर छात्र पूरे प्रदेश में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि चुनाव के मसले पर सरकार मौन बैठकर युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है | यह मौन आने वाले समय में युवाओं के लिए बिल्कुल भी हितकारी नहीं है। मांगें नहीं माने जाने पर छात्रों की आगे की रणनीति क्या है ? जानने के लिए देखिए Video
.