संविधान पर Rajasthan के राज्यपाल Kalraj Mishra ने दिया बड़ा बयान, बोले- बदलाव हो सकता है लेकिन..?
Loksabha चुनाव में संविधान का मुद्दा खूब चर्चा में रहा लेकिन Rajasthan के राज्यपाल Kalraj Mishra ने शुक्रवार को कहा कि यह Geeta, Quran और Bible जैसा पवित्र ग्रंथ है, संविधान की धारा 368 में संशोधन तो हो सकता है...
04:08 PM Jun 16, 2024 IST
|
एन नवराही/N Navrahi
Loksabha चुनाव में संविधान का मुद्दा खूब चर्चा में रहा लेकिन Rajasthan के राज्यपाल Kalraj Mishra ने शुक्रवार को कहा कि यह Geeta, Quran और Bible जैसा पवित्र ग्रंथ है, संविधान की धारा 368 में संशोधन तो हो सकता है लेकिन इसके मूल स्वरूप में बदलाव संभव नहीं है। राज्यपाल मिश्र शुक्रवार को Alwar के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद बोल रहे थे.
Next Article