RSS की वर्षों पुरानी मेहनत पर BAP ने पानी फेर दिया?
Rajasthan के शिक्षा मंत्री ने जब से आदिवासियों के DNA टेस्ट की बात की है, राजनीति गरमा गई है। भारतीय आदिवासी पार्टी नेता और डूंगरपुर बांसवाड़ा से सांसद Rajkumar Roat ने कहा है चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद...
04:49 PM Jun 25, 2024 IST
|
एन नवराही/N Navrahi
Rajasthan के शिक्षा मंत्री ने जब से आदिवासियों के DNA टेस्ट की बात की है, राजनीति गरमा गई है। भारतीय आदिवासी पार्टी नेता और डूंगरपुर बांसवाड़ा से सांसद Rajkumar Roat ने कहा है चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद मंत्री महोदय का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। भारतीय आदिवासी पार्टी जिस रफ्तार से जड़ें जमा रही है, उससे पूरी BJP और संघ परिवार चिंतित है।
Next Article