Rajasthan By Election - Congress में मतभेद, गठबंधन पर हाईकमान का अंतिम फैसला"
प्रदेश में आगामी उपचुनाव (By-Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि, तीन सीटों पर पार्टी के अंदर मतभेद (contraindications) गहराते जा रहे हैं। चौरासी, सलूंबर और खींवसर सीटों पर गठबंधन (Alliance) को लेकर असमंजस...
04:51 PM Aug 23, 2024 IST
|
Pushpendra Trivedi
प्रदेश में आगामी उपचुनाव (By-Election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि, तीन सीटों पर पार्टी के अंदर मतभेद (contraindications) गहराते जा रहे हैं। चौरासी, सलूंबर और खींवसर सीटों पर गठबंधन (Alliance) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस ने इस मसले को अब हाईकमान (High Command) पर छोड़ दिया है, जो आखिरी फैसला करेगा।"
Next Article