राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'सनातनियों से अपील पलायन को रोको' जयपुर में हिंदू परिवारों ने लगाए पोस्टर

Shivaji Colony में रह रहे Hindu परिवारों ने बताया कि वो काफी सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब ये Colony सुरक्षित नहीं रह गई है. यहां कभी पत्थरबाजी होती है तो कभी उनकी बच्चियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं...
05:47 PM Jun 14, 2024 IST | एन नवराही/N Navrahi

Shivaji Colony में रह रहे Hindu परिवारों ने बताया कि वो काफी सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब ये Colony सुरक्षित नहीं रह गई है. यहां कभी पत्थरबाजी होती है तो कभी उनकी बच्चियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अब उन लोगों की पलायन जैसी नौबत आ गई है, लेकिन जो लोग घर बेच रहे हैं, उनसे पोस्टर लगाते हुए अपील की गई है कि अपने घर गैर हिंदुओं को न बेचें...

Tags :
BhajanlalsharmaJaipurJaipur Migration ControversyMigration of HindusrajasthanfirstShashtir nagar jaipur
Next Article