राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer Weather - Heavy Rain के बाद Ajmer में पानी-पानी, टापू बने निचले इलाके

अजमेर में सोमवार सुबह से रिमझिम बरसात (drizzling rain) हुई। रविवार को भी पूरा दिन बरसात का दौर जारी रहा। रात भर बरसात के कारण शहर के हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार- कम दबाव का...
10:27 AM Aug 29, 2024 IST | Avdhesh

अजमेर में सोमवार सुबह से रिमझिम बरसात (drizzling rain) हुई। रविवार को भी पूरा दिन बरसात का दौर जारी रहा। रात भर बरसात के कारण शहर के हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार- कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन (depression) के रूप में अजमेर के ऊपर छाया हुआ है। इससे आने वाले दो दिनों यानी 26 और 27 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहने का आसार है।

 

 

Tags :
mausaMausam newsMausam news todayMausam updatenews
Next Article