राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

UPI Payment: बिना इंटरनेट के कीपैड वाले फोन से आसानी से करे यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे

UPI Payment: आज के बदलते दौर में ऑनलाइन और यूपीआई से पेमेंट (UPI Payment) करना आम बात हो गई है। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक पर यूपीआई के द्वारा भुगतान किया जाता है। चाहे फिर ​कोई चाय का ठेला...
05:46 PM May 17, 2024 IST | Juhi Jha

UPI Payment: आज के बदलते दौर में ऑनलाइन और यूपीआई से पेमेंट (UPI Payment) करना आम बात हो गई है। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक पर यूपीआई के द्वारा भुगतान किया जाता है। चाहे फिर ​कोई चाय का ठेला हो या फिर शॉपिग मॉल बस एक क्लिक पर यूपीआई से कुछ सेकेंड में पेमेंट कर सकते है। तो वहीं अपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) यूपीआई में लगातार नए अपडेट करता रहता है। अब इसी में एक लेटेस्ट अपडेट यूपीआई लाइट आया है, जो बिना इंटरनेट के आसानी से कीपैड वाले फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

NCPI लाया UPI Lite वर्जन

आज के समय स्मार्टफोन लोगों के जीवन का एक हिस्सा बना गया है। तो वहीं लोगों को लगता है कि सिर्फ स्मार्टफोन से ही यूपीआई ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। लेकिन लोगों की यह धारणा बिल्कुल गलत है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NCPI यूपीआई के नए वर्जन की शुरूआत की है। जिसे UPI123Pay नाम दिया गया है।

जानें कैसे काम करेंगा UPI123Pay

UPI123Pay की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल के लिए ना ही स्मार्टफोन और ना ही इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। इसमें 4 अलग-अलग ऑप्शन शामिल हैं। जिसमें ऐप बेस्ड functionality, मिस्ड कॉल, इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स और प्रॉक्सिमिटी-साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है। कीपैड फोन से यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले कॉल करना होगा, दूसरा ऑप्शन चूज करना होगा और फिर पे करना होगा यानी आप सिर्फ एक कॉल से ही यूपीआई से किसी को भी पेमेंट कर सकते है।

बस करना होगा ये एक काम

UPI123Pay सुविधा का कीपैड फोन में लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपना नंबर बैंक से लिंक कराना होगा। फिर आपका डेबिट कार्ड डिटेल्स के द्वारा यूपीआई पिन सेट करना पड़ेगा। इसके बाद आप आसानी से बिजली बिल से लेकर यूपीआई पेमेंट, मोबाइल के रीचार्ज, ईएमआई का भुगतान और रसोई गैस के बिल तक का पेमेंट कर सकते है। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम एप, पेटीएम और फोनपे पर किया जा सकता है। इसमें 24 घंटे में 4 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Shani Vakri 2024: 30 जून को शनि की उल्टी चाल इन राशियों को कर देगी मालामाल

यह भी पढ़े: Gold Import India: इस देश से भारत ने किया सबसे ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट!, जानिए कितना हैं सोने पर आयात शुल्क..?

यह भी पढ़े: Rajasthan News: बाड़मेर से कच्छ तक बनेगा वाटर-वे, इस 490 किमी लंबे जल मार्ग पर चलेंगे कार्गो शिप

Tags :
internetkeypad phoneNational Payments Corporation of IndiaNCPIpaymentsUPIUPI Paymentupi payment via keypad mobileUPI payments keypad phone without internetUPI123Pay
Next Article