राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भारत में जल्द ही आने वाला है सैटेलाइट इंटरनेट एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ मिलाया हाथ

एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एयरटेल ने एक समझौता किया है। भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट लाने का प्लान बनाया जा रहा है।
11:30 AM Mar 12, 2025 IST | Jyoti Patel
Starlink

Starlink: जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ हाल ही में एयरटेल ने एक समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार भारत में जल्द ही Starlink सैटेलाइट इंटरनेट लाने का प्लान बनाया जा रहा है।आपको बता दें, यह डील तभी लागू हो सकती जब SpaceX को भारतीय सरकार से Starlink सेवाएं बेचने की अनुमति देगी।

एयरटेल और SpaceX की साझेदारी के पॉइंट्स

इस पार्टनरशिप के चलते एयरटेल अपने स्टोर्स पर Starlink उपकरण बेच सकता है, और इसे बिजनेस ग्राहकों को ऑफर कर सकता है।

इससे कई तरह के फायदे भी होंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सेवा आसानी से पहुंच पाएगी।

Starlink, एयरटेल के नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, और SpaceX, भारत में एयरटेल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर सकता है। इससे एयरटेल के नेटवर्क में सुधार होगा साथ ही इसके नेटवर्क का विस्तार भी होगा। यह भारत को डिजिटली मजबूती प्रदान करने में करेगा मदद

एयरटेल पहले से ही दे रहा सैटेलाइट इंटरनेट (Starlink) की सुविधा

एयरटेल पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है। Starlink के जुड़ने से दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कवरेज बढ़ेगा और बिजनेस व ग्रामीण समुदायों को तेज गति वाली कनेक्टिविटी के अधिक ऑप्शन मिलेंगे। इतना ही नहीं इससे नेटवर्क की गुणवत्ता में भी सुधार होंगे।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा कि SpaceX के साथ मिलकर भारत में एयरटेल ग्राहकों के लिए Starlink सेवाएं प्रदान करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह एयरटेल की अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।अब देखना यह होगा भारत सरकार इसकी अनुमति देगी या नहीं अगर हाँ तो कब तक यह अनुमति मिल पाएगी। फिलहाल तो इस प्रोजेक्ट को सरकारी मंजूरी का इंतज़ार है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
airtelElon Musksatellite internetSpaceXstarlinkstarlink internet in indiastarlink internet pricetech newstech news in hindiTechnology News in Hindi
Next Article