राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rules Change From 1st June 2024: आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 72 रुपए सस्ता

Rules Change From 1st June 2024: आज से नया महीना यानी जून शुरू हो गया है। जून की (Rules Change From 1st June 2024) पहली तारीख से ही देशभर में कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो रहे हैं। इन...
03:24 PM Jun 01, 2024 IST | Juhi Jha

Rules Change From 1st June 2024: आज से नया महीना यानी जून शुरू हो गया है। जून की (Rules Change From 1st June 2024) पहली तारीख से ही देशभर में कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। इन बड़े बदलावों में LPG सिलेंडर के कीमत से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस के नियम तक शामिल हैं। आइए जानते हैं सरकार ने कौन-कौन से किए हैं नए बदलाव..

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे LPG सिलेंडर के नए दाम जारी किए गए है। ​IOCL की वेबसाइट के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपये तक कम कर दी गई है। दिल्ली, मुंबई में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक कीमत कम हुई है।

ATF के नए रेट में कटौती

LPG सिलेंडर के कीमतों में कटौती के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दामों में भी बदलाव किया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 6,673.87 रुपए से घटकर 94,969.01 रुपए प्रति किलोलीटर, चेन्नई में ATF 7,044.95 रुपए से घटकर 98,557.14 रुपए प्रति किलोलीटर और मुंबई में 95,173.70 रुपये से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है।

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव

01 जून से SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुआ है। इन नए नियमों के अनुसार आज से कुछ कार्ड पर सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इनमें स्टेट बैंक के ऑरम, एसबीआई कार्ड लिट, एबीआई कार्ड पल्स, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड प्राइम और सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड समेत कई अन्य कार्ड शामिल हैं।

नए परिवहन नियम लागू

नए परिवहन नियमों के अनुसार अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब लोग सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट सकते है। निजी संस्थानों में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोग ड्राइविंग टेस्ट देकर आसानी से लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आज से ट्रैफिक के नियमों में भी पहले से ज्यादा सख्ती की जाएगी। नए नियमों के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोगों को गाड़ी चलाते हुए पाए जाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना, लाइसेंस रद्द और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलने का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ही गाड़ी तेज चलाने पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रूपए और सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रूपए जुर्माना लगाया जाएगा।

आधार-पैन लिंक न होने पर लगेगा दोगुना टीडीएस

अगर आप टैक्स देते है और अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आज से आपका ज्यादा टीडीएस कटेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आधार-पैन लिंक कराने के लिए 31 मई तक का समय दिया था।

14 जून तक फ्री कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा दी जा रही है। यह फ्री सर्विस 14 जून तक मान्य है। जहां नाम, पता, लिंग, फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट करने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। UIDAI द्वारा पोर्टल पर आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा फ्री में दी जा रही है। हालांकि 14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट करने पर चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़े: MSRTC Recruitment 2024: 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास के लिए महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़े: International Sex Workers’ Day 2024: सेक्स वर्करों के सम्मान के लिए मनाया जाता है यह अंतरराष्ट्रीय दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व..

Tags :
01 june Rules Change5 big changes to be implemented 1st junechaning from 01 junecommercial LPG cylinderDaily Kaam ki Khabarjune new rules 2024kaam ki khabarnew rule from 1st juneNew Rules from 1st JuneRules ChangeRules Change From 1st June 2024Rules Change frome 01 junesbi credit card
Next Article