PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त से पहले करवा ले ये जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों , गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं (PM Kisan Yojana) चलाई जाती रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से सहायता देना और सशक्त बनाना है। इसी क्रम में एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। इस योजना की शुरूआत साल 2019 में किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए की लिए की गई थी।
जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा सभी किसानों को सालभर में 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार द्वारा यह राशि 4 महीनों के अंतराल में 3 किस्तों में उपलब्ध कराई जाती है। बता दें कि सरकार द्वारा अभी 16 किस्तें जारी की जा चुकी है और अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे है। लेकिन 17वीं किस्त आने से पहले किसानों को 3 काम निपटाना जरूरी है
17वीं किस्त से पहले निपटाएं ये काम:-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। जिसमें लगभग 9 करोड़ किसानों को पैसे दिए गए थे। अब सभी किसान 17वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे है। लेकिन उससे पहले किसानों को 3 काम पूरे करना जरूरी है,नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है।
1. सबसे पहले किसानों को अपनी ई केवाईसी पूरी करवानी होगी। ई केवाईसी को करवाने के लिए ऑनलाइन किसान पोर्टल या सीएसी सेंटर भी जा सकते है।
2. दूसरा काम किसानों को अपना भूलेख अंकन यानी भू सत्यापन करवाना होगा। दरअसल भूलेख अंकन से ही परिवार के मुखिया का चयन होता है और योजना की राशि खाते में आती है। इसके लिए आप पास में कृषि कार्यालय या फिर गांव के प्रधान से बात कर सकते है।
3. वहीं तीसरा काम किसानों को सुनिश्चित करना है कि उनके खातों में आधार कार्ड की सीडिंग हो चुकी है या नहीं, क्योंकि बिना आधार कार्ड लिंक के खातों में योजना की किस्त नहीं डाली जाएगी।
यह भी पढ़े: Parenting Tips for Child: बच्चा मानेगा आपकी बात, बस अपनाएं ये आसान से पेरेंटिंग टिप्स