राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

May 2024 New Rules: 01 मई से देशभर में लागू होंगे ये नए नियम, जानें आपके पॉकेट पर कितना पड़ेगा असर

08:51 PM Apr 30, 2024 IST | Juhi Jha

May 2024 New Rules: कल यानी 01 मई से नए महीने शुरूआत होने (May 2024 New Rules)जा रही है और इसी के साथ देशभर में कुछ नए नियम लागू होने वाले है। जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। मई में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे है। इन नए नियमों यानी बदलावों में एलपीजी सिलेंडर,पीएनजी और सीएनजी की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला बिल पेमेंट तक शामिल है। तो आइए जानते है 1 मई 2024 से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहे है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा नए वित्त वर्ष की शुरूआत में यानी 01 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। जिसमें 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 32 रूपए की कटौती ​की गई थी। लेकिन लंबे समय एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो कल पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है।

Yes Bank के नए नियम

दूसरे बदलाव की बात करें तो यस बैंक 01 मई से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में 50,000 रुपये मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होगा और इस पर 1 हजार रूपए मैक्सिमम चार्ज लगेगा। वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में मिनिमम 25 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा और इस पर मैक्सिम 750 रुपये चार्जेस लगाया जाएगा। इसके अलावा सेव‍िंग अकाउंट प्रो में 10 हजार रूपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा और इस पर 750 रुपये से ज्यादा चार्ज किया जाएगा।

14 दिन बैंक की छुट्टी

तीसरा बदलाव बैंकों में मई के पूरे महीने में 14 दिन की छुट्टियां पड़ा रही है। आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट की लिस्ट बनाई गई है जिसमें मई में आने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीया, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, महाराष्ट्र दिवस और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई छुट्टियां शामिल है। ऐसे में बैंक से जुड़े कामों को करने के लिए एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर ले।

Credit Card बिल पेमेंट

चौथा बदलाव यूजर्स के क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ है। जो यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के लिए करते है। उनके पॉकेट पर इसका असर पड़ने वाला है। बता दें कि कल से यस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर 15 हजार रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज करेगा और आईडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर 20 हजार से ज्यादा बिल पेमेंट पर 18% जीएसटी और 1% अत्यधिक शुल्क लगाने वाला है।

यह भी पढ़े: IRCTC Kerala Tour: आईआरसीटीसी लाया केरल घूमने का बेस्ट प्लान, बस खर्च करने होंगे इतने रूपए

Tags :
1 may 2024 new rule1 may rule changeBank Holiday In MayCNG PriceDaily Kaam ki KhabarHDFC Bankidfc bank credit cardLPG Cylinderlpg cylinder priceUtility NewsYes Bank
Next Article