जानिए क्या होगी Apple के फोल्डेबल iPhone की कीमत, इन फीचर्स के साथ होगा लांच
Apple Update: Apple हर साल अपने फ़ोन की नई सीरीज लांच करता है। आईफोन 16 के बाद अब सबकी नजर आईफोन की अगली सीरीज आईफोन 17 पर टिकी हैं। खबर है इस बार एप्पल फोल्डेबल फोन लांच करने जा रहा है। जिसके बारे में आए दिन नये खुलासे सामने आ रहें हैं। लेकिन कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। हाल ही में इस फ़ोन की प्राइस डिटेल्स को लेकर नया अपडेट सामने आया है। प्राइस के अलावा फोन डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को लेकर यह अपडेट दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो फोल्डेबल सेग्मेंट में अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है। इसमें स्टेनलैस स्टील और एल्युमीनियम एलॉय का हिंज देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं, इससे जुडी लेटेस्ट अपडेट के बारे में
क्या होने नए फीचर्स
Apple Foldable स्मार्टफोन को लेकर कई नए अपडेट सामने आयें हैं। जाने माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की ओर से कहा (via) गया है कि फोन एक बुक-स्टाइल डिजाइन में आने वाला है। इसमें भीतर वाला डिस्प्ले 7.8 इंच का होगा जबकि आउटर डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। फोन की मोटाई फोल्डेड स्टेट में 9.5mm तक हो सकती है जबकि अनफोल्डेड स्टेट में यह 4.5mm तक पतला हो सकता है।
स्टेनलैस स्टील में सकता है नया आईफोन (Apple Update)
एपल का फोल्डेबल फोन स्टेनलैस स्टील और टाइटेनियम एलॉय मिक्स्चर के साथ आ सकता है। इसकी केसिंग में टाइटेनियम एलॉय देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है, इस फोन में डुअल लेंस कैमरा सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। यह फोन Touch ID सिक्योरिटी पर बेस्ड होगा। बताया जा रहा ह। इसमें फेस आइडी लॉक को हटाया जा सकता है। क्योंकि यह फोन की मोटाई को बढ़ाता है और भीतरी स्पेस को कम कर सकता है। एनालिस्ट ने इसे True AI-driven Phone कहा है। यह AI फीचर्स के साथ मल्टीटास्किंग में भी बेहतर होगा क्योंकि बड़े डिस्प्ले पर AI चैट, मैप व्यू जैसे फीचर्स एक साथ इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
जानिए क्या होगी कीमत
Apple के foldable iPhone का प्राइस के लिए भी कई तरफ की ख़बरें सामने आ रही हैं। जिसके अनुसार यह फोल्डेबल फोन प्रीमियम सेग्मेंट में एंट्री मारेगा। इसकी कीमत 2000-2500 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) के करीब हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Health Insurance :लाइफ इंश्योरेंस कराना क्यों होता है जरुरी ? जाने सैफ को कैसे मिला इसका फायदा