राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IRCTC Vaishno Devi Package: गर्मियों की छुट्टियों के लिए IRCTC लाया वैष्णो देवी घूमने का बेस्ट प्लान, अब सिर्फ 9 हजार में करें माता के दर्शन

IRCTC Vaishno Devi Package: गर्मियों की छुट्टियां आते ही लोग अक्सर हिल स्टेशन के साथ धार्मिक स्थान (IRCTC Vaishno Devi Package) और कई नई जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते है। अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के...
04:47 PM May 14, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC Vaishno Devi Package: गर्मियों की छुट्टियां आते ही लोग अक्सर हिल स्टेशन के साथ धार्मिक स्थान (IRCTC Vaishno Devi Package) और कई नई जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते है। अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं कुछ ऐसी ही जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए कम बजट में एक बेस्ट प्लान लेकर आया है। आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज लेकर आया हैं। इस टूर की शुरूआत हर गुरूवार को वाराणसी से होगी। साथ ही इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आईआरसीटी आपको सिर्फ 9 हजार रुपये में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने जा रहा है। तो आइए जानते है इस पैकेज से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

पैकेज से जुड़ी कुछ खास बातें

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Ex Varanasi (NLR022) है और इस पैकेज की शुरूआत हर गुरूवार को वाराणसी से होगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों को 4 रात और 5 दिन का सफर तय करना होगा और इस यात्रा में यात्रियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन भी कराएं जाएंगे। इस स्पशेल टूर पैकेज में यात्रियों को थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी और साथ ही नाश्ते से लेकर डिनर और होटल में रूकने तक की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

जानें पैकेज प्राइस

Mata Vaishno Devi Ex Varanasi (NLR022) टूर पैकेज की शुरूआत प्रति व्यक्ति 09 हजार रूपए से है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को किराया उनके द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के अनुसार देना होगा। जिसमें ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 8,650 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 9,810 रुपये, सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 15,320 रुपये शामिल है। वहीं अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी सफर कर रहा है तो उसके लिए बेड के साथ 7,650 रुपये और बिना बेड 7,400 रुपये किराया देना होगा। अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते है तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते है और इससे अधिक जानकारी के लिए 8287930908 या 8287930909 नंबर पर भी कॉल कर सकते है।

यह भी पढ़े:  Temples for Moksha: इन चार मंदिरों के दर्शन से मिलता है मोक्ष, ये मंदिर भारत के चार दिशाओं में हैं स्थित

यह भी पढ़े: BPSC​ Recruitment 2024: बिहार में हेडमास्टर के 6 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का दूसरा मौका, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Tags :
BOOKING ON IRCTCDaily Kaam ki KhabarHOW TO BOOK TRAIN TICKET IN IRCTCIRCTCIRCTC mata vaishno devi tourIRCTC new tour PackageIRCTC TOURIRCTC Tour PackageIRCTC VAISHNO DEVI NEW PACKAGEkaam ki khabarVARANASI
Next Article