राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IRCTC Tour Package: IRCTC के साथ सिर्फ 5660 रुपये में तिरुपति के साथ घूमे ये प्रसिद्ध स्थान,ऐसे कराएं अपनी बुकिंग

04:59 PM May 04, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC Tour Package: हम सभी जानते है कि IRCTC समय-समय अपने यात्रियों के लिए नए और कम बजट (IRCTC Tour Package) के साथ नए-नए पैकेज लाता रहता है। अब आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए तिरुपति जाने का सुनहरा मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम SAPTHAGIRI (SHR005) है, जो करीमनगर, तेलंगाना से शुरू होने वाला है। तो आइए जानते है इस नए पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल:-

जानें पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

आईआरसीटीसी के इस नए पैकेज की शुरूआत 09 मई से होने जा रही है। ये पैकेज 3 रातें और 4 दिनों के लिए है और यात्रियों के लिए ट्रेन करीमनगर स्टेशन से रवाना होगी। करीमनगर के अलावा यात्री चाहे तो वारंगल, खम्मम और पेद्दापल्ली से भी ट्रेन ले सकते है। इस पैकेज में यात्रियों को तिरुपति मंदिर, श्री कालाहस्ती मंदिर,कनिपक्कम, श्रीनिवास मंगापुरम और गोविंदराजस्वामी मंदिर के दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही होटल रूकने से लेकर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा ही की जाएगी।

जानें पैकेज का प्राइस

यात्रियों के लिए दो क्लास स्लीपर और 3एसी में व्यवस्थान की गई है और सभी यात्री को अपनी बुकिंग के आधार पर किराया देना होगा। 3एसी में बुकिंग की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा में शामिल होने जा रहे है तो आपको 9010 रुपये किराया देना होगा। वहीं दो लोगों के लिए 7640 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 7560 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। अगर आपके साथ 5 से 11 वर्ष के आयु के बच्चे भी यात्रा कर रहे है तो बिना बेड के 6710 रुपये और बेड लेने पर 7140 रुपये किराया देना होगा।

स्लीपर क्लास में बुकिंग की बात करें तो अगर आप स्लीपर क्लास में अकेले ट्रेवल कर रहे है तो 7120 रुपये, अगर आप दो लोग साथ सफर कर रहे है तो 5740 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के लिए 5660 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। यदि आप बच्चों के लिए भी टिकट बु​क कर रहे है तो बिस्तर के बिना 4810 रूपए और बिस्तर के साथ 5250 रूपए खर्च करना होगा।

ऐसे करें अपनी बुकिंग

अगर आप तिरुपति के लिए अपनी टिकट बुक करना चाहते है तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com या फिर IRCTC कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े: Budh Gochar 2024: मई में इस दिन बुध करेंगे गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

यह भी पढ़े: Couple Relationship Tips: पार्टनर से लड़ाई के बाद इन 2 गलतियों से बिगड़ सकती है आपकी बात, जानें कैसे

यह भी पढ़े: NCERT Requirement 2024: एनसीईआरटी में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

Tags :
famous places in Tirupatihow to booking for IRCTC new tour PackageIRCTCIRCTC new tour PackageIRCTC Tour PackageIRCTC with TirupatiSAPTHAGIRI (SHR005) tourVisit these famous places in Tirupati
Next Article