• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IRCTC Thailand Package: IRCTC के साथ अब अपने बजट में घूमे पूरा थाईलैंड, जानें नए टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स

featured-img

IRCTC Thailand Package: इस बार छुट्टियों में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिल स्टेशन या फिर विदेश (IRCTC Thailand Package) घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। हम सभी जानते है कि आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नए बजट और नए ऑफर के साथ टूर पैकेज लेकर आता रहता है।

हाल ही में आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए एक और नया टूर पैकेज लेकर आया है। जिसका नाम Treasures of Thailand ex Hyderabad है। इस पैकेज में यात्रियों को बेहद खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन थाईलैंड घूमने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारे में :-

जानें टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

आईआरसीटीसी के नए टूर पैकेज का नाम 'Treasures of Thailand Ex #Hyderabad' है और इस पैकेज में आपको थाइलैंड 3 रात और 4 दिन में पटाया और बैंकॉक जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर की शुरूआत अगले महीनें 09 मई 2024 को हो रही है। आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों के लिए ट्रैवलिंग मोड हवाई यात्रा रखा गया है। यात्रियों को पैकेज में ही आने-जाने के लिए फ्लाइट सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही रूकने के लिए 3 स्टार होटल और ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं आईआरसीटीसी ने अपने पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा भी दी हैं

जानें टूर पैकेज का पूरा खर्च

थाइलैंड टूर पैकेज की शुरूआत 49,040 रूपए से हो रही है। अगर आप इस यात्रा में अकेले सफर करने जा रहे है तो आपको 57,415 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप दो लोग एक साथ इस टूर पैकेज में जाना चाहते है तो आपको 49,040 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके साथ ही अगर आप तीन लोग एक साथ इस ट्रिप पर जा रहे है तो आपको 49,040 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा। जिसमें आप बच्चे के लिए बेड लेते है तो 47,145 रूपए और बिना बेड के 42,120 रुपए देने होंगे।

ऐसे कराएं अपनी बुकिंग

इस टूर पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते है तो बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर भी बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़े: Bobby Deol New Look: 55 साल की उम्र में भी इतने फिट लगते हैं बॉबी देओल, बनियान में दिखाया अपना जलवा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो