राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IRCTC Lucknow-Ladakh Trip: IRCTC लाया गर्मियों में ठंडी जगह घूमने का बेस्ट प्लान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

02:57 PM May 03, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC Lucknow-Ladakh Trip: गर्मियों की छुट्टियां आते ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ हिल स्टेशन (IRCTC Lucknow-Ladakh Trip) या फिर ठंडी जगहों घूमने का प्लान बनाने लगते है। अगर आप भी ऐसी ही किसी जगह घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल IRCTC अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। 6 रात और 7 दिन के इस टूर पैकेज का नाम LADAKH WITH IRCTC EX LUCKNOW (NLA96) है। जिसमें यात्रियों को लेह के प्रसिद्ध स्थानों की सैर कराई जाएगी। तो आइए विस्तार से जानते है इस टूर पैकेज के बारे में :-

जानें पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हवाई टूर पैकेज की शुरूआत 23 मई 2024 से होने जा रही है जो 29 मई 2024 तक रहेगा। इस टूर में यात्रियों के लिए लखनऊ से लेह आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को लेह में स्तूप, चुंबकीय पहाड़ी, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में में रात्रि विश्राम,थांग वैली,हुण्ड व तुरतुक गांव, दिस्कीत, पैगोंग झील और वैली में लेह पैलेस व स्थानीय जगहों की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों के रूकने से लेकर खान-पान की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा ही की जाएगी। बता दें कि यात्रियों की रूकने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है।

जानें टूर पैकेज का किराया

इस टूर पैकेज की प्राइस की बात करें तो सिंगल व्यक्ति के लिए 60100 रुपए, अगर आप दो लोग एक साथ सफर कर रहे है तो 55100 रूपए प्रति व्यक्ति और तीन लोग साथ सफर कर रहे है तो 54600 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं आप बच्चे के​ लिए बुकिंग कर रहे है तो ​बेड ना लेने पर 48400 रूपए और बेड लेने पर 53300 रूपए खर्च करना होगा।

ऐसे करें अपनी बुकिंग

आईआरसीटीसी द्वारा इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट से भी बुकिंग कर सकते है। ​अपनी बुकिंग के लिए यात्री कानपुर-8287930930 और लखनऊ-7988676189 और 8287930911 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े: Agriculture Department Bharti: कृषि विभाग में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बपंर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़े: Trump held in contempt of court: कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अवमानना ​​का दोषी ठहराया, 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Flip 3 5G Offers: फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा है सैमसंग का ये फिल्प फ़ोन, जाने ऑफर्स

Tags :
how to booking for IRCTC new tour PackageIRCTCIRCTC Ladakh tour PackageIRCTC Lucknow-Ladakh TripIRCTC new tour PackageKnow LADAKH Special Air Tour PackageLadakh with IRCTCLADAKH WITH IRCTC EX LUCKNOW (NLA96)LucknowPrice New Tour Package
Next Article