IRCTC Kerala Tour: आईआरसीटीसी लाया केरल घूमने का बेस्ट प्लान, बस खर्च करने होंगे इतने रूपए
IRCTC Kerala Tour: केरल पूरे देश में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के(IRCTC Kerala Tour) लिए प्रसिद्ध है और इसे भगवान का देश भी कहा जाता हैं। केरल में पर्यटकों एक से बढ़कर एक घूमने के ऑप्शन मिलते है जिसकी वजह से यह जगह लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय भी है। अगर आप भी आने वाले दिनों में अपने परिवार के साथ केरल घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए केरल का नया और शानदार पैकेज लेकर आया है। केरल के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आपको कम बजट में केरल की सुंदर सुंदर जगहों की यात्रा कराई जाएगी। तो आइए जानते है इस पैकेज के बारे में :-
जानें स्पेशल एयर टूर पैकेज की पूरी जानकारी
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज का पूरा नाम Cultural Kerala X Hyderabad है। जो एक फ्लाइट पैकेज है। इसमें यात्रियों को जाने के लिए हैदराबाद से कोच्चि और आने के लिए त्रिवेंद्रम से हैदराबाद के लिए फ्लाइट की सुविधा दी जा रही है। 6 रात और 7 दिनों के इस टूर पैकेज में यात्रियों को केरल के मन्नार,थेक्कडी, कोच्चि, त्रिवेंद्रम और कुमारकोम की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में कुल 29 सीटे है। वहीं दूसरे ही पैकेज की तरह इसमें भी यात्रियों को सिर्फ अपनी बुकिंग करवानी होगी।
उसके बाद आने-जाने से लेकर रूकने,खाने और पीने की सारी सुविधाएं आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को कुल 6 ब्रेकफास्ट, 6 डिनर और 1 लंच की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यात्रियों को बाकी दिनों के लिए लंच की व्यवस्था खुद से करनी होगी। इसके अलावा यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जाएगा। बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरूआत 14 मई 2024 को होने वाली है।
जानें पूरे पैकेज का क्या है प्राइस
अगर हम इस स्पेशल टूर एयर पैकेज की प्राइस की बात करें तो सिंगल व्यक्ति के लिए 53,100 रुपये प्रति व्यक्ति और दो लोग एक साथ इस यात्रा में शामिल होने वाले है तो 35,700 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। अगर आप तीन लोग इस सफर में साथ यात्रा करने जा रहे है तो आपको 33,750 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं आप 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बुकिंग कर रहे है तो बेड ना लेने पर 23,300 और बेड लेने पर 29,900 देने होंगे और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बेड ना लेने पर 15,400 रूपए खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़े: Parenting Tips: पेरेंट्स की ये एक आदत बच्चे को कर सकती है आपसे दूर, जानें कैसे