राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC लाया कम पैसों में अंडमान घूमने का बेस्ट टूर पैकेज, जानें प्राइस

IRCTC Andaman Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में कम बजट में अच्छी जगह पर घूमने का सबका मन करता है। पर इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है? यह हम आपको बताते हैं। हम बात कर रहे हैं अंडमान की...
03:43 PM May 21, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC Andaman Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में कम बजट में अच्छी जगह पर घूमने का सबका मन करता है। पर इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है? यह हम आपको बताते हैं। हम बात कर रहे हैं अंडमान की जो आपके लिए बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेस हो सकता है। अंडमान भारत का वो भाग है जहां हर साल लाखों लोग घूमने आते है। अब हनीमून के लिए गोवा और मनाली के साथ अंडमान भी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। अगर आप चाहे तो पूरी फैमिली के साथ अंडमान का वैकेशन ट्रिप बना सकते है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने अंडमान के लिए अपना नया टूर पैकेज लांच किया है। इस टूर पैकेज में आप कम बजट के साथ अंडमान की सुंदर जगहों की सैर कर सकते है। आइए जानते है इस पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी:-

25 मई से होगी इस टूर की शुरूआत

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए अंडमान की सुंदर जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा। इस सफर की शुरूआत पोर्ट ब्लैयर से 25 मई को होने जा रही है। यात्री कार के माध्यम से इन खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते है। कार मोड से पूरी होने वाली इस यात्रा के लिए यात्रियों को सबसे पहले पोर्ट ब्लैयर तक का सफर खुद से तय करना होगा। 5 रात और 6 दिनों के दौरान होटल में रूकने से लेकर नाश्ता, लंच और डिनर की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी।

जानें टूर पैकेज प्राइस

इस पैकेज में यात्रियों को भरतांग, नील आईलैंड, हैवलॉक और पोर्ट ब्लेयर के प्रसिद्ध स्थानों की सैर कार के माध्यम से कराई जाएगी। इस पैकेज की प्राइस की बात करें तो इस टूर के लिए सिंगल बुक कराने पर आपको 46,080 रूपए किराया देना होगा। अगर आप दो लोग इस टूर में शामिल होने जा रहे है तो आपको 27,500 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं, अगर तीन लोग इस टूर का आन्नद लेना चाहते है तो आपको 25,300 रूपए प्रति व्यक्ति ही खर्च करना होगा।

साथ ही 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 17,100 और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 13,650 रूपए किराया देना होगा। अगर आप चाहे तो ग्रुप में भी अपनी बुकिंग करवा सकते है। 4 लोगों के ग्रुप के लिए 25,450 रूपए और 6 लोगों के ग्रुप के लिए 24,400 रूपए किराया देना होगा। अगर आप इस कार स्पेशल टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी बुकिंग कर सकते है।

यहां देखें: अंडमान टूर पैकेज की सारी डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Narasimha Jayanti 2024: भगवान नरसिंह को समर्पित यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, जानें इस दिन का महत्व व अनुष्ठान का तरीका

यह भी पढ़ें: BSF Recruitment 2024: BSF में निकली 10वीं, 12वीं और ITI के लिए बंपर भर्ती, मिलेगा 1,12,000 सैलरी

Tags :
AndamanAndaman new tour packagebest tour packageFAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLDHAVELOCKIRCTCIRCTC Andaman Tour PackageNEILPORT BLAIRRomantic Andaman Holidays - Gold
Next Article