राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BSNL New Plans : BSNL को लेकर सरकार के नए प्लान्स, नेटवर्क क्वॉलिटी और इंटरनेट में किया जाएगा सुधार

सरकार BSNL को लेकर जल्द नए प्लान्स लाने वाली हैं। वित्त मंत्रालय ने टेलिकॉम कंपनी BSNL की संपत्ति बेचने का फैसला लिया है।
11:24 AM Feb 06, 2025 IST | Jyoti Patel
BSNL New Plans

BSNL New Plans : सरकार BSNL को लेकर बहुत जल्द नए प्लान्स लाने वाली हैं। वित्त मंत्रालय ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की संपत्ति बेचने का फैसला लिया है। जिससे सरकार को करीब 16,000 करोड़ रुपये का फायदा होने की आशंका है। आपको बता दें, बीएसएनएल के पास दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में कई प्राइम लोकेशन पर कुछ जमीने है। सरकार ने ऐसी करीब 600 जमीन की पहचान कर उन्हें बेचने का फैसला लिया है।

सरकार को होगा लाखों करोड़ों का फायदा

अगर रिपोर्ट की मानें, तो सरकार ने BSNL मॉनिटाइजेशन ड्राइव शुरू कर दी है। सरकार ने एसेट्स मॉनिटाइजेसन का प्रॉसेस साल 2021 में शुरू किया था। सरकार ने इससे करीब 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग की है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तक किया था, जो वित्त वर्ष 2023 में 2.3 लाख करोड़ रुपये हो गया था। सरकार ने इसे लेकर अब कारेब 10 लाख करोड़ रुपये मॉनिटाइजेशन का लक्ष्य रखा है।

सरकार का प्रस्ताव

सरकार ने अपने इस प्रस्ताव(bsnl new plans) को को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लैंड मॉनिटाइजेशन कॉरपोरेशन और डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज को अपने साथ लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि BSNL के मॉनिटाइजेशन प्रॉसेस से हुई कमाई को कंपनी के नए इंफ्रॉस्ट्रक्चर को खड़ा करने में खर्च किया जाएगा।

BSNL का इंफ्रॉस्ट्रक्चर किया जाएगा मजबूत

BSNL भारत के हर एरिया में अपनी 4G सर्विस (BSNL 4G network) को लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा 5G पर भी काम चल रहा है। BSNL हर गांव और शहर तक ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। BSNL को Jio और Airtel से सीधी टक्कर मिल रही है। ऐसे में BSNL को अपने इंफ्रॉस्ट्रक्चर को तेजी से मजबूत करना पड़ रहा है। जिसके चलते सरकार BSNL को वित्तीय राहत पैकेज देने के साथ एसेट्स बेचकर कंपनी को प्राइवेट कंपनियों के बराबर में खड़ा करना चाहती है। आपको बता दें, सरकार ने MTNL के BSNL को पहले ही मर्ज कर दिया था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
BSNL 4G Networkdbsnl bharat fiberbsnl broadband superfast internetbsnl mtnl mergergovt bsnl monetisation drivegovt launch bsnl monetisation 2 o
Next Article