Ayushman Bharat Yojana: इस सरकारी योजना में मिलेगा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज,जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर कई तरह की योजनाएं (Ayushman Bharat Yojana) चलाई जाती रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ व आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इन्हीं सरकारी योजनाओं में एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना भी शामिल है। जिसके अंतर्गत लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ हर कोई नहीं ले सकता। सरकार द्वारा इसके लिए कुछ पात्रता सुनिश्चित की गई है। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते है और सरकार के इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आज हम आपके लिए इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आए है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप इसके पात्र हैं भी या नहीं :—
जानें आयुष्मान योजना की पात्रता
सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ पात्रता निश्चित की गई है। अगर आप भी इसी पात्रता में आते है तो आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना के पात्रता सूची के अनुसार दिहाड़ी मजदूर, भूमिहीन व्यक्ति,निराश्रित या आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति, अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है, मकान कच्चा हो या फिर आपके परिवार में अगर कोई दिव्यांग सदस्य है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं जिन लोगों के पास सरकारी नौकरी है, जो टैक्स भरते है,ESIC के सदस्य हो और पीएफ का लाभ उठा रहे है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
ऐसे करें आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन
अगर आप इस योजना के पात्रता में आते है तो आवेदन के लिए आप आसपास बने जनसेवा केंद्र पर जा सकते है। यहां पर आपको अपने दस्तावेज देने होंगे। जिसमें राशन कार्ड,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र और एक्टिव मोबाइल नंबर शामिल है। जिसे सबसे पहले वेरिफाई किया जाएगा और आप इस योजना के पात्र है कि नहीं यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। अगर जांच में सारी बातें सही पाई गई तो आगे के लिए अप्लाई कर दिया जाता है। बता दें कि इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था और इसे "दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना" के रूप में भी जाना जाता है।
यह भी पढ़े: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली हुईं भाजपा में शामिल
यह भी पढ़े: Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया पर बनेंगे दो शुभ योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत