राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Apple Iphone 16 Ban: आईफोन 16 और गूगल पिक्सेल इस देश में नहीं होगा सेल, जानें क्यों बनाया ये नियम

इंडोनेशिया सरकार ने Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन कंपनियों ने इंडोनेशिया में फोन बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने या सॉफ्टवेयर विकास में स्थानीय लोगों को काम पर रखने के लिए इंडोनेशियाई सरकार के नियमों को पूरा नहीं किया है।
05:41 PM Nov 05, 2024 IST | Anjali Soni

Apple Iphone 16 Ban: दुनिया के अभी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन इस समय अपने देश में बेचने से रोक दिया है। इसका मतलब है कि अब इंडोनेशिया में ये आईफोन नहीं बिक पाएंगे। ऐसे में सब ये ही जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया गया है, आपको बता दें कि इंडोनेशिया सरकार के एक रूल के चलते हुए है इन फ़ोन्स को बंद करना पड़ा।

इसलिए लिया ऐसा फैसला

इंडोनेशिया सरकार ने अपने देश के लोगों के लिए एक नियम बनाया है, इस नियम में कंपनी इंडोनेशिया में मोबाइल फोन बेचना चाहती है। इसके लिए उन्हें कुछ खास चीज़े करनी होगी, जैसे कि उसे यहां फोन बनाने की फैक्ट्री लगानी होगी या फिर फोन के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए यहां के लोगों को काम पर रखना होगा। जिसके लिए Apple और Google जैसी बड़ी कंपनियां साथ नहीं दे रही हैं, इसलिए सरकार ने इन कंपनियों के फोन पर बैन लगा दिया है।

जानें नियम

इंडोनेशिया में रहने वाले लोग आईफोन 16 और गूगल पिक्सेल को अपने देश में नहीं खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब दूसरे देशों से फ़ोन मंगवाना होगा, इंडोनेशिया सरकार चाहती है कि बड़ी कंपनियां इंडोनेशिया में पैसा लगाएं और यहां के लोगों को रोजगार दें। इस तरह इंडोनेशिया का डेवलोपमेन्ट होगा, इंडोनेशिया के एक मंत्री ने कहा है कि ऐप्पल का नया फोन iPhone 16 इंडोनेशिया में नहीं बिक सकता ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐप्पल ने इंडोनेशिया में जितना पैसा लगाने का वादा किया था। उतना अभी तक नहीं लगाया है, कंपनी ने इंडोनेशिया में लगभग 1.71 ट्रिलियन रुपये लगाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक उसने केवल 1.48 ट्रिलियन रुपये ही लगाए हैं।

यह भी पढ़े: iQOO 13 Launch: 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ iQOO 13 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Tags :
apple iphone 16google pixelgoogle pixel ban in indonesiaindonesiaiphone 16 ban in indonesiatech newsइंडोनेशिया में आईफोन 16 पर प्रतिबंधइंडोनेशिया में गूगल पिक्सल पर प्रतिबंधऐप्पल आईफोन 16गूगल पिक्सेल
Next Article