Bundi: राइजिंग राजस्थान समिट खोलेगी बूंदी की समृद्धि के द्वार...3 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित !
Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 बूंदी की समृद्धि के द्वार खोलने जा रही है। बूंदी में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित है।
05:40 PM Oct 22, 2024 IST
Rising Rajasthan Summit: बूंदी। राजस्थान में निवेश लाने के लिए भजनलाल सरकार इसी महीने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। (Rising Rajasthan Summit) इस समिट से बूंदी की समृद्धि के द्वार भी खुल जाएंगे। समिट के तहत बूंदी में औद्योगिक निवेश के लिए 66 MoU साइन किए गए हैं, जिनके जरिए बूंदी में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित है। इस निवेश से बूंदी की तकदीर बदल जाएगी।
बूंदी कलेक्टर बोले समिट खोलेगी समृद्धि के द्वार
राइजिंग राजस्थान समिट बूंदी की भी तस्वीर बदलने वाली है। बूंदी कलेकटर अक्षय गोदारा ने समिट के जरिए बूंदी में प्रस्तावित निवेश को लेकर बताया कि बूंदी में उद्योगों की बहार आने वाली है। बड़ी संख्या में निवेशक यहां उद्योग स्थापित करने के लिए रूचि दिखा रहे हैं। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्रों के निवेशकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश के लिए MoU किए जा रहे हैं।
अब तक 3762.32 करोड का निवेश प्रस्तावित
बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा के मुताबिक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिले में नए निवेश के लिए अभी तक 66 MoU के प्रस्ताव मिले हैं, जिससे जिले में 3762.31 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित है। इस निवेश से जिले में रोजगार के नए मौके मिलेंगे और 7942 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। फिलहाल बूंदी जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट के आयोजन से पहले जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
खनन, एग्रो प्रोसेसिंग में निवेश की काफी संभावना
बूंदी कलेक्टर के मुताबिक जिले में बड़े स्तर पर निवेश लाने और उद्योगों को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन सभी प्रयास कर रहा है। इस दिशा में आ रही समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। बूंदी जिले में खनन और एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों निवेश कर रहे हैं। जिसमें कृषि, पेय पदार्थ, खनिज, पर्यटन, होटल व्यवसाय, हाॅस्पिटल, माइनिंग, केमिकल उत्पाद, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में निवेश आ रहा है।
बूंदी में 24 अक्टूबर को होगी इन्वेस्टर मीट
बूंदी में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 4 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। जिला स्तरीय मीट की सफलता के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट को लेकर हुई प्रेसवार्ता में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, RIICO के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
.