• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'प्रवासी राजस्थानियों' को लेकर भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा ! CM भजनलाल शर्मा ने समिट में किया ऐलान ?

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में आज प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव हुई। जिसमें CM भजनलाल ने बड़ा ऐलान किया।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। (Rising Rajasthan Summit 2024) जिसमें आज UK, दुबई, नेपाल में रह रहे प्रवासी भी शामिल हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी बंधुओं का स्वागत किया। इसके साथ ही मुखयमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक खास ऐलान भी किया, जिससे प्रवासी राजस्थानियों में काफी खुशी दिखाई दे रही है।

प्रवासी राजस्थानी दिवस का ऐलान

जयपुर में भजनलाल सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट के दूसरे दिन आज प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें UK, दुबई, नेपाल सहित भारत के कई राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में आए उद्यमियों का स्वागत किया। इसके साथ ही प्रवासी राजस्थान दिवस को लेकर बड़ा ऐलान भी किया।

हर साल 10 दिसंबर प्रवासी राजस्थानी दिवस

मुख्मयंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में कहा कि अब राजस्थान में हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर आपको भी राजस्थान आमंत्रित किया जाएगा और प्रवासी राजस्थानी दिवस का कार्यक्रम आप की उपस्थिति में होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हर साल प्रवासी राजस्थानी सम्मान देने की भी पहल की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस ऐलान के बाद प्रवासी राजस्थानी काफी खुश नजर आए।

'प्रवासी राजस्थानियों के परिवार का रखेंगे ख्याल'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया। इस दौरान CM भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी उद्यमियों से कहा कि आप राज्य से बाहर रहते हैं। आपके परिवार राजस्थान में रहते हैं, अगर उनको कई समस्या आती है तो उसके लिए अब हर जिले में सिंगल पॉइंट कॉन्टेक्ट सिस्टम डेवलप किया जाएगा। जिससे उनकी समस्या का जल्द समाधान हो सके। CM ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सलाह, अनुभव, निवेश और योगदान से राजस्थान समृद्ध दुनिया के मानचित्र पर प्रमुख जगह पा सकता है।

'सबसे बड़ा राज्य अब बड़े अवसरों की भूमि'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ की आबादी उत्पादकों और सेवा प्रदाताओं के लिए एक बड़ा बाजार है और यह कुशल श्रम शक्ति का स्रोत भी है। भारत का सबसे बड़ा राज्य अब बड़े अवसरों की भूमि बन रहा है। हम राज्य की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024...आज का दिन UK, दुबई से आए प्रवासी उद्यमियों के नाम !

यह भी पढ़ें: "भजनलाल शर्मा ने तो एक साल में...." राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए जयपुर में क्या बोले PM मोदी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो