राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"किरोड़ी के समर्थन में कांग्रेस"! पायलट बोले- 'जनता के हक की आवाज उठाना जरूरी

Kirodi Lal Meena: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में अब कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल मंत्री किरोड़ी लाल जनता की समस्याओं की...
04:36 PM Dec 04, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में अब कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल मंत्री किरोड़ी लाल जनता की समस्याओं की आवाज उठा रहे हैं (Kirodi Lal Meena) और सरकार को इसे गंभीरता से सुनना चाहिए। पायलट ने समरावता कांड की न्यायिक जांच की भी मांग उठाई, साथ ही राजस्थान सरकार की पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। पायलट ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के माध्यम से सरकार पर हमला करते हुए पुलिस की गुंडागर्दी और 'पर्ची सरकार' जैसे तंज कसे।

'युवाओं की आवाज दबाना लोकतंत्र पर हमला है'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर में पुलिस की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है। जूली ने इसे एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया, जिसमें पुलिस ने पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात को गिरफ्तार किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

जूली की भाजपा सरकार को चेतावनी

टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि युवाओं की आवाज दबाने का यह प्रयास सरकार के लिए महंगा साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता का प्रयोग जनता की सेवा के लिए होना चाहिए, न कि उनकी आवाज दबाने के लिए।

यह भी पढ़ें:"ये कैसी इंटेलीजेंस है..." किरोड़ी लाल बोले- क्या मैं राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालूंगा, शर्मनाक है रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Jodhpur: भैंस किसकी ? पता लगवाने बुलवाए बच्चे…फिर ऐसे हुआ खुलासा ! जोधपुर का दिलचस्प मामला

Tags :
Congress leader Sachin PilotCongress Leader Tikaram Juliedr kirodi lal meena newsjaipur police actionJaipur Police Controversykirodi lal meena latest newsrajasthan si paper leak case updateRajasthan youth politicsstate government criticismकिरोड़ी लाल मीणाडॉ. किरोड़ी लाल मीणाराजस्थान न्यूज़राजस्थान राजनीतिसचिन पायलट
Next Article