राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nita Ambani Viral Video: ईशा अंबानी को इस तरह सवारती नजर आई मां नीता, बेटी पर जमकर लुटाया प्यार

Nita Ambani Viral Video: इस समय अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। शादी की तैयारी शुरू हो चूंकि हैं और...
11:29 AM Jul 03, 2024 IST | Anjali Soni
Nita Ambani Viral Video(photo-google)

Nita Ambani Viral Video: इस समय अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। शादी की तैयारी शुरू हो चूंकि हैं और 12 जुलाई को अनंत अपनी लेडी लव राधिका अंबानी के हो जाएंगे। शादी से पहले दो ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई और इसके बाद अंबानी परिवार ने सामूहिक विवाह होस्ट किया। जिसमें सभी परिवार के सदस्य मौजूद रहे और इस मौके पर नीता अंबानी, ईशा अंबानी और श्लोका मेतहा ने इस मौके पर लाइमलाइट लूट ली। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

ईशा अंबानी पर लुटाया प्यार

वायरल वीडियो में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के बाल संवारती नजर आ रही हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जैसे ही ईशा अंबानी अपनी एंट्री लेती हैं तो नीता अंबानी उन्हें बड़े प्यार से अपनी ओर बुलाती हैं। साथ ही अपनी बेटी के बाल संवारती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो देख सभी फैंस मां-बेटी के स्पेशल बॉन्ड को काफी पसंद कर रहे हैं। सभी नीता अंबानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि परफेक्ट मां हैं, जो अपने बच्चों का खास ख्याल रखते हैं।

इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी

अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।

Tags :
ambani in mass wedding ceremonyanant ambaniAnant ambani radhika merchant weddingAnant ambani radhika merchant wedding datemukesh ambaniNita AmbaniRadhika merchantshloka mehta
Next Article