राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन पेपर लीक! कैसे हुआ ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा खेल, "जानें पूरी सच्चाई"

National Seeds Corporation Online Exam Paper Leak: जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले ने सनसनी मचा दी है। पुलिस कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस और SOG ने इस गंभीर मामले में एक बड़ी...
04:18 PM Jan 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

National Seeds Corporation Online Exam Paper Leak: जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले ने सनसनी मचा दी है। पुलिस कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस और SOG ने इस गंभीर मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, वेस्ट जिला पुलिस ने 8 और SOG ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

इस घटना ने न केवल परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि छात्रों और अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर (National Seeds Corporation Online Exam Paper Leak) परीक्षा के पेपर लीक किए, जिससे हजारों छात्रों की मेहनत पर पानी फिरने का खतरा पैदा हो गया। प्रशासन ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

परीक्षा  केंद्रों से सांठगांठ कर करते थे सिस्टम हैक

जयपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को हैक किया। इस तकनीक का उपयोग कर वे परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर देते थे। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, अन्य संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की रेड भी जारी है।

पुलिस की प्रेसवार्ता में बड़ा खुलासा

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता के दौरान गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गिरोह अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर ऑनलाइन परीक्षाओं को हैक करता था, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बुरी तरह प्रभावित होती थी।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक व्यापक नेटवर्क हो सकता है, जो देशभर में ऑनलाइन परीक्षाओं की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहा है। जांच में जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Jaipur: दिल की दगाबाजी... पार्क में वॉक करते वक्त आया हार्ट अटैक, एक युवक की नींद में ही मौत !

यह भी पढ़ें: Banswara: जिंदा जल गया जवान बेटा...बाल- बाल बचे मां- बाप ! बांसवाड़ा के सुंदनी गांव में दिल दहलाने वाली घटना

Tags :
CSC Paper LeakCSC Paper Leak InvestigationCyber Crime in Online ExamsJaipur Paper Leak ArrestsJaipur Police CrackdownNational Seeds Corporation Online Exam Paper LeakNational Seeds Corporation Paper LeakOnline Exam Scandalpaper leak case rajasthanpaper leak gangऑनलाइन परीक्षा घोटालाजयपुर पुलिस पेपर लीकराष्ट्रीय बीज निगम पेपर लीक
Next Article