Kota News: कोटा का यह इलाका पानी में डूबा, 8-8 फीट पानी में डूबे मकान, लोगों ने छतों पर बैठकर गुजारी रात
Kota News: कोटा। राजस्थान में सावन माह में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कोटा जिले में भी भारी बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर को हुई बारिश से रात को कोटा शहर के नजदीक अनंतपुर तालाब गांव टापू बन गया। यहां पर बने मकान 8-8 फीट पानी में डूबे नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि कर्णेश्वर महादेव मंदिर के पीछे पठारी क्षेत्र से बारिश का पानी सीमटकर इस ओर आ गया और देखते ही देखते इलका जलमग्न हो गया।
रेस्क्यू के लिए पहुंची गोताखोरों की टीम
बता दें कि पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी होने लगी। लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने नगर निगम गोताखोर टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा। रात 1 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 60 लोगों को परिवार सहित सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इन लोगों को नाव के जरिए सकुशल बाहर निकाला गया।
घर के छत पर लोगों ने गुजारी रात
गौरतलब है कि पूरा इलाका जलमग्न होने के बाद यहां पर बिजली भी कटी हुई थी। जिसके कारण इलाके में अंधेरा पसरा था। लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया। जिन घरों में पानी कम था। वहां के लोग घर की छत या अंदर बैठकर रात गुजारते देखे गए। हालांकि रविवार सुबह तक पानी काफी कम हो गया है। रात को बारिश थम जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नगर निगम की गोताखोर टीम में वरिष्ठ गोताखोर विष्णु श्रृंगी, चंगेज खान, राकेश सेन, रॉकी डेनियल, आसीन हुसैन, जावेद हुसैन, अंकित और नरेंद्र यदुवंशी थे।
टाइगर रिजर्व के मंदिर में दर्शन करने गए 5 लोग फंसे
तो वहीं दूसरी तरफ कोटा स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गैपरनाथ महादेव मंदिर के दर्शन करने गए 5 श्रद्धालु बरसाती नाला उफान पर आ जान से वहीं फंस गए। श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हडकंप मच गया और मौके पर नगर निगम गोताखोर की टीम और एसडीआरएफ की टीम भेजी। नगर निगम गोताखोर की टीम और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू कर नाव के जरिए शनिवार देर शाम सभी 5 श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया। सभी श्रद्धालु कोटा शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इस जिले में बनी बाढ़ जैसी स्थिति, चारों ओर पानी ही पानी
Churu News: सीमा हैदर के बाद अब महवि
श को भाया हिंदुस्तानी दूल्हा, घर बसाने सरहद पार कर पहुंची चुरू