Jodhpur Accident News: एक्सयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना
Jodhpur Accident News: जोधपुर। जोधपुर (Jodhpur) में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार (XUV) की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साएं परिजनों ने रात को थाने का घेराव किया और सुबह मोर्चरी के बाहर धरना दिया। परिजनों ने धरना देते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज (Cctv) भी सामने आया है। दरअसल, पूरी घटना जोधपुर जिले के देव नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
कार की टक्कर से एक की मौत, एक घायल
बता दें कि जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर (Accident) मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां एक युवक अमान अंसारी की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग देवगनर थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और अपना विरोध दर्ज करवाया।
मोचर्री के बाहर लोगों ने दिया धरना
तो वहीं सोमवार को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में परिजन और लोग एकत्रित हो गए और धरना दिया। धरना दे रहे परिजनों और लोगों ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने, पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की। इसके अलावा धरनार्थियों ने मौका स्थल पर कलेक्टर को बुलाने की मांग की। वहीं सूचना मिलने पर कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल हो गए।
कार ड्राइवर का मेडिकल कराने की मांग
वहीं लोगों का आरोप है कि कार ड्राइवर नशे में था और ड्राइवर का मेडिकल करवाया जाए। लोगों की मांग पर पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल भी कराया है। दरअसल, रात को बड़ी संख्या में घटना की सूचना मिलने के बाद देव नगर थाने के बाहर एकत्रित हो गए और विरोध दर्ज करवाया। बता दें कि कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़े- Jaipur News: गोवंश पर तेजाब डालने का मामला आया सामने, पूर्व सीएम की बहू ने बस्सी थाने में दर्ज कराया मामला
.