Jalore के Satish Maali का China में Murder, जानें पूरी कहानी| Rajasthan First
जालोर के भीनमाल में रहने वाले एक युवक का चीन में अपहरण हो गया था। किडनैपर्स ने परिवार से 1 करोड़ की फिरौती मांगी। रुपए नहीं मिलने पर किडनैपर्स ने युवक को चार मंजिला इमारत से नीचे फेंककर उसका मर्डर...
04:02 PM Jun 29, 2024 IST
|
एन नवराही/N Navrahi
जालोर के भीनमाल में रहने वाले एक युवक का चीन में अपहरण हो गया था। किडनैपर्स ने परिवार से 1 करोड़ की फिरौती मांगी। रुपए नहीं मिलने पर किडनैपर्स ने युवक को चार मंजिला इमारत से नीचे फेंककर उसका मर्डर कर दिया। अब वीजा नहीं मिलने के कारण अब परिवार बेटे की डेडबॉडी नहीं ला पा रहा है। देखिए पूरा Video
Next Article