राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Crime news in Rajasthan: कहीं अंतरराज्यीय अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे तो कहीं सड़क हादसों में हुई मौत

Crime news in Rajasthan: प्रतापगढ़। पुलिस ने तीन राज्यों के वांटेड 25000 रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश रफीक पठान को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने भी इस पर 11000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस...
09:51 PM May 05, 2024 IST | Sandeep Kumar Dubey

Crime news in Rajasthan: प्रतापगढ़। पुलिस ने तीन राज्यों के वांटेड 25000 रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश रफीक पठान को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने भी इस पर 11000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस बदमाश पर 15 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान परिवार की महिलाओं ने इसकी ढाल बनने की कोशिश की। साथ ही पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया।

एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि अरनोद थाना क्षेत्र के अखेपुर का रहने वाला रफीक पठान मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी, राज कार्य में बाधा, पशु क्रूरता अधिनियम, जानलेवा हमले सहित कई संगीन मामलों में वांछित था। एसपी ने बताया कि बीती 29 अगस्त को अक्षयपुर गांव में पुलिस टीम को दबिश के दौरान एक महिला के कब्जे से 12 बोर बंदूक, 21 कारतूस और एक 12 बोर बंदूक की राड मिली थी। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।

 

आरोपी पर 15 संगीन आपराधिक मामले

इस मामले में अखेपूर निवासी रफीक पठान फरार चल रहा था। रफीक प्रतापगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ राजस्थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 15 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा यह प्रतापगढ़, मंदसौर के न्यायालय का स्थाई वारंटी भी है। तीनों राज्यों की पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। (Crime news in Rajasthan)

प्रतापगढ़ पुलिस ने इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, मध्य प्रदेश की भावगढ़, मंदसौर और इंदौर पुलिस द्वारा भी इस पर 11000 रुपये का इनाम घोषित था। प्रदेश की जोधपुर पुलिस ने भी मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में इस पर 1000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि यह बदमाश अपने गांव अखेपुर में छिपा हुआ है।

 

परिवार को ढाल बनाने की कोशिश की

इस पर पुलिस टीम ने इसके पिता अकदर शाह के मकान पर दबिश दी। इसने पुलिस को गुमराह करने के लिए स्वयं का दूसरा नाम बताया। इस दौरान परिवार की महिलाओं ने भी इसकी ढाल बनने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से इसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह बदमाश बीते 8 सालों से फरार चल रहा था। लगातार आपराधिक वारदातों में लिप्त था। पुलिस अब इसके अन्य साथियों के विषय में भी पूछताछ करने में जुटी है।

 

मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की मिली। धमकी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खेरवाड़ा कॉलेज में अध्यनरत और उदयपुर में कैटरिंग का काम करने वाले प्रथम वर्ष के छात्र जितेंद्र कुमार अहारी को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष के चलते धमकी देने का सामना आया है। हालांकि पुलिस ने राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन सूत्रों के अनुसार आदिवासी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित जितेंद्र आहारी ने बाबूलाल खराडी को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। (Crime news in Rajasthan)

 

हाल ही में बनाया गया था इंस्टाग्राम अकाउंट

जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी दी गई, उसे एक मई को ही बनाया गया। बाबूलाल खरांड़ी की पोस्ट पर इस अकाउंट से धमकी दी गई। उदयपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम से मंगाई सूचना के आधार पर जितेंद्र अहारी को आईडेंटिफाई किया और कोटडा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक कुछ राजनीतिक व्यक्तियों से भी प्रेरित है और पिछले चुनाव में एक राजनीतिक दल के लिए प्रचार करने में भी शामिल था। हालांकि पुलिस अभी युवक से पूछताछ में जुटी है।

 

हादसों में दो महिलाओं की मौत

शिवदासपुरा (कोटपूतली)। शिवदासपुरा थाना इलाके के चंदलाई फाटक और स्टेशन के बीच एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

महिला ट्रेन की चपेट में कैसे आई, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं, इसी क्षेत्र में भरथरी ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका ललिता बैरवा टोंक जिले के अमली गांव की रहने वाली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। (Crime news in Rajasthan)

जा रहा था बैरवा से जयपुर

एंबुलेंस चालक कैलाश शर्मा व EMT योगेंद्र चौधरी ने बताया कि ललिता देवी अपने पिता रामवतार बैरवा के साथ बाइक से जयपुर जा रही थी। शिवदासपुरा में भरतरी ढाबे के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ललिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मामले की जांच की जा रही है। (Crime news in Rajasthan)

 

शहर के दीप वाटर पूल मे बच्चे की मौत

झुंझुनू शहर में वॉटर पूल में करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय की मौत हो गयी। घटना पाटोदिया ट्रांसपोर्ट के पास स्थित दीप वाटर पूल की। जानकारी के अनुसार रविवार की छुट्टी होने के चलते कुछ बच्चे वॉटर पूल में नहाने गए थे। उसी दौरान पानी मे करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से मुबारिक पुत्र इशाक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। घटना की जांच जारी है।

युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

हनुमानगढ़ में एक जनप्रतिनिधि पर युवक की लाठी डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक व्यक्ति को डंडों से बुरी तरह से पीट रहे हैं। युवक का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पार्षद रमजान खान व उसके साथी ने मारपीट की हैं। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत

बाइक के फिसलने से एक युवती की मौत, दो युवक घायल

डूंगरपुर। सदर थाना पुलिस के अनुसार एक बाइक पर दो युवक और एक युवती डूंगरपुर से आसपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मनपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका की पहचान देवल निवासी मीनाक्षी डामोर के रूप में की है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। (Crime news in Rajasthan)

यह भी पढ़े: टूटे छप्पर के नीचे कैसे तैयार होगा भविष्य ? खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

शराब के ठेके पर तोड़फोड़, सेल्समेन पर तलवार से हमला

डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर में पुराना बस स्टैंड पर स्थित शराब के ठेके पर शराब खरीदने के विवाद में 4 से 5 बदमाशों ने सेल्समेन पर तलवार से हमला कर दिया। वहीं, ठेके में तोड़फोड़ करके गल्ला भी लूटकर फरार हो गए। घायल सेल्समेन को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जाता है कि बाबूलाल गवारिया निवासी विजयगंज कॉलोनी शराब ठेके पर सेल्समैन है। रविवार देर शाम वह दुकान पर बैठा था। उसी समय 4 से 5 बदमाश उसकी दुकान पर आए और मुफ्त में शराब मांगी। सेल्समैन ने शराब देने से मना किया तो बदमाशो ने उस पर ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर दिया। (Crime news in Rajasthan)

हमले में बाबूलाल के सिर से खून बहने लगा। वहीं, दूसरा हमला हाथ से रोक लिया। इससे उसकी हथेली कट गई। वह लहूलुहान हो गया । वहीं, हमलावर दुकान में तोड़फोड़ कर शराब और गल्ले में पड़े करीब 10 हजार कैश लूटकर भाग गए। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

 

 

 

Tags :
Cabinet minister babulal kharadiCrime fileHanuman beniwalJhunjhunu newsKot PutaliPratapGarh newsRajasthan Crime NewsShivdashpurकैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ीकोटपूतलीझुंझुनू न्यूजशिवदासपुराहनुमान बेनीवाल
Next Article