• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BSF Search Panther Jodhpur : पैंथर की तलाश में क्यों जुटी बीएसएफ ? खौफ ऐसा कि बंद करना पड़ा माचिया सफारी पार्क

BSF Search Panther Jodhpur : जोधपुर। जोधपुर के माचिया सफारी पार्क से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पैंथर को तलाशने के लिए बीएसएफ को बुलाना पड़ा है। पैंथर का खौफ कुछ इस कदर है कि माचिया सफारी...
featured-img

BSF Search Panther Jodhpur : जोधपुर। जोधपुर के माचिया सफारी पार्क से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पैंथर को तलाशने के लिए बीएसएफ को बुलाना पड़ा है। पैंथर का खौफ कुछ इस कदर है कि माचिया सफारी पार्क को भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं।

पैंथर के खौफ से बंद किया माचिया सफारी पार्क

माचिया सफारी पार्क राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेशी पावणों का भी पसंदीदा जैविक उद्यान है। मगर एक पैंथर के खौफ की वजह से माचिया सफारी पार्क को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है। माचिया सफारी पार्क में घुसा यह पैंथर अब तक कई हिरणों का शिकार कर चुका है। जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से पार्क को पर्यटकों के लिए बंद करना पड़ा है।

शिकार बांधने पर भी नहीं आया पैंथर

माचिया सफारी पार्क में घुसे पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कुछ समय पहले यहां पिंजरा भी लगाया। जिसमें पैंथर के लिए शिकार भी बांधा गया। मगर पैंथर पकड़ में नहीं आ पाया।

पैंथर को पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी बीएसएफ

वन विभाग को तमाम कोशिशों के बाद भी पैंथर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब पैंथर को पकड़ने के लिए बीएसएफ की मदद ली गई है। बीएसएफ के जवान अब माचिया के जंगल में पैंथर की तलाश कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे के जरिए भी पैंथर को तलाशा जा रहा है। हालांकि अभी तक पैंथर का सुराग नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें : CHC Power Failure Sirohi : हेल्थ सेंटर की बिजली गुल, ऑक्सीजन मशीन बंद होने से 6 बच्चों को शिफ्ट करना पड़ा सिरोही

अभी तक नहीं लगा पैंथर का सुराग

माचिया सफारी पार्क में बीएसएफ के जवान आधुनिक दूरबीनों से भी पैंथर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वन विभाग पैंथर के पगमार्क ढूंढ रही है। मगर पहाड़ी इलाका होने की वजह से पगमार्क भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में अभी तक माचिया सफारी पार्क में पैंथर का खौफ कायम है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद से राजस्थान फर्स्ट की खास बातचीत, कहा- मोदी जी को जाता है इस जीत का श्रेय

यह भी पढ़ें : "मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का भविष्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो