3 died in septic tank cleaning accident : सीवर टैंक की सफाई के दौरान हुई 3 लोगों की मौत, जहरीली गैस बनने से हुआ बड़ा हादसा
3 died in septic tank cleaning accident भरतपुर : भरतपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। नदबई लखनपुर थाना क्षेत्र के नगला मई गांव में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, सीवर टैंक की सफाई करने के लिए दो व्यक्ति टैंक में उतरे थे, लेकिन जहरीली गैस बनने से उनकी तबियत खराब होने लगी। टैंक में उतरे लोगों की हालत बिगड़ती देख मकान मालिक भी टैंक में कूद गया। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई।
2 लोगों की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना इलाके के नगला में इंदर सिंह का घर है। उन्होंने अपने सीवर टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था। सीवर टैंक की सफाई के दौरान उसमें जहरीली गैस बनने लगी जिससे मजदूरों का दम घुट गया। वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर होने से उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर पहुंचे SDM
घटना की सूचना मिलने पर SDM गंगाधर मीणा मौके पर पहुंचे और पुलिस को गहनता से जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो मजदूर और एक मकान मालिक शामिल हैं। मजदूरों का नाम भोलू शर्मा, करण और आकाश है। वहीं, टैंक के मालिक इंदर सिंह की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया लोगों को बाहर
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, सीवर टैंक में सफाई कर रहे मजदूरों में से एक टैंक में गिर गया। जिसे बचाने के लिए कई लोग टैंक में उतरे और सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। टैंक में उतरे लोगों को बचने में आस पास के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने 3 लोगों (3 people died in Bharatpur) को मृत घोषित कर दिया और दो की हालत गंभीर बताई।
यह भी पढ़ें :Food Poisoning In Udaipur: उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से 4 की मौत, 35 से 40 लोग अस्पताल में भर्ती