राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

WI vs AFG: निकोलस पूरन के तूफ़ान में उड़ी अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज की 104 रनों से बड़ी जीत

WI vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप में मंगलवार को आखिरी ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान (WI vs AFG Highlights) को 104 रनों से हरा दिया। हालांकि इस हार-जीत से सुपर-8...
09:47 AM Jun 18, 2024 IST | Surya Soni

WI vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप में मंगलवार को आखिरी ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान (WI vs AFG Highlights) को 104 रनों से हरा दिया। हालांकि इस हार-जीत से सुपर-8 के शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ा। वेस्टइंडीज ने इस बड़ी जीत के साथ सुपर-8 में प्रवेश किया है। विंडीज टीम के लिए इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 98 रन बनाए।

निकोलस पूरन के तूफ़ान में उड़ी अफगानिस्तान:

अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों की इस मैच में विंडीज के बल्लेबाज़ों ने जमकर धुनाई की। पहले ही ओवर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने अपने इरादे साफ़ कर दिए। टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले फेजलहक फारुकी एक-एक डॉट बॉल के लिए तरस गए। पहले पांच ओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत की नींव रख दी। हालांकि बीच के ओवर्स में वेस्टइंडीज की थोड़ी धीमी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। लेकिन अंतिम ओवर्स में पूरन ने इसकी भरपाई कर दी।

निकोलस पूरन ने रचा इतिहास:

इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय निकोलस पूरन को गया। निकोलस पूरन ने इस पारी में आठ छक्के जड़े। इसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए 124 छक्कों के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर थे, लेकिन अब इस मामले में पूरन 128 छक्कों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।

वेस्टइंडीज की 104 रनों से बड़ी जीत:

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसमें निकोलस पूरन के 98 रनों के अलावा जॉनसन चार्ली के 43 रनों का भी अहम योगदान रहा। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ताश के पत्तों की बिखर गई। अफगानिस्तान की टीम 17वें ओवर में सिर्फ 114 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया, सुपर-8 में मिली जगह

Tags :
Cricket NewsCricket News In Hindihighest score in t20 world cup historyNicholas PooranRashid Khanwest indies vs afghanistanWI vs AFGWI vs AFG HighlightsWI vs AFG T20 World Cupनिकोलस पूरनराशिद खान
Next Article