राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला, वेस्टइंडीज का पापुआ न्यू गिनी से होगा सामना

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 की रविवार को धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हरा दिया। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का दूसरा मुकाबला कुछ ही...
07:15 PM Jun 02, 2024 IST | Surya Soni

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 की रविवार को धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हरा दिया। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। यह मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही है पापुआ न्यू गिनी

बता दें इस बार विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी को भी खेलने का मौका मिला है। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी टी-20 विश्वकप 2021 के ग्रुप स्टेज मैचों में खेल चुकी है। इस बार पापुआ न्यू गिनी की टीम पूरे जोश के साथ विश्वकप में हिस्सा लेने पहुंची है। पापुआ न्यू गिनी का पहला ही मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज से होने जा रहा है। टी-20 में विंडीज टीम बेहद खतरनाक मानी जाती है। टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होगी।

गुयाना की पिच रिपोर्ट:

वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच यह मुकाबला गुयाना के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुयाना की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिल सकती है। जबकि यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल मानी जाती है। इस पिच पर 180 रनों का टारगेट मैच जिताऊ साबित हो सकता है। इस मैदान पर धीरे-धीरे गेंदबाज़ हावी हो जाते हैं, ऐसे में कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोइते, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ।

पापुआ न्यू गिनी: लेगा सियाका, टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, किप्लिन डोरिगा (विकेट कीपर), हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, काबुआ मोरिया और जॉन कारिको।

ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई

Tags :
cricket hindi newscricket recordscricket samacharLatest Cricket NewsPapua New Guineaprobable playing XIt20 world cup 2024West Indies probable playing XIWest Indies vs Papua New GuineaWest Indies vs Papua New Guinea probable playing XIWI vs PNGWI vs PNG probable playing XI
Next Article