राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs AFG T20 WC: टीम इंडिया की सुपर-8 में अफगानिस्तान से भिड़ंत आज, जानें मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां

IND vs AFG T20 WC: टी-20 विश्वकप में ग्रुप मैचों के बाद अब सुपर-8 के मुकाबलों का रोमांच देखने को मिल रहा है। टी-20 विश्वकप में आज टीम इंडिया का सुपर-8 में अफगानिस्तान से मुकाबला (IND vs AFG T20 WC)...
05:46 PM Jun 20, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AFG T20 WC: टी-20 विश्वकप में ग्रुप मैचों के बाद अब सुपर-8 के मुकाबलों का रोमांच देखने को मिल रहा है। टी-20 विश्वकप में आज टीम इंडिया का सुपर-8 में अफगानिस्तान से मुकाबला (IND vs AFG T20 WC) होगा। भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम काफी कमजोर नज़र आती है। लेकिन इस विश्वकप में अफ़ग़ान टीम ने ग्रुप मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में टीम इंडिया को भी आज होने वाले इस मैच में अफगानिस्तान से सचेत रहना होगा।

विराट कोहली पर रहेगी नज़र:

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का इतना ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। खासकर विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। गुरुवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कैरेबियाई सरजमीं पर कोहली का बल्ला खूब रन बरसाता है। कोहली इससे पहले खेले गए तीनों ग्रुप मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।

अफगानिस्तान से रहना होगा सावधान:

टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान सुपर-8 में पहली चुनौती रहेगी। सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 जून यानी आज खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने ग्रुप मैचों में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

कुलदीप को मिलेगा मौका:

अगर बात करें आज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर तो कई बदलाव होने तय माने जा रहे हैं। टीम इंडिया ब्रिजटाउन में होने वाले इस मुकाबले में एक तेज़ गेंदबाज़ को बाहर करके स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर सकती है। जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को टीम में जगह मिलनी पक्की मानी जा रही है। ऐसे में जडेजा और अक्षर पटेल भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूत करेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

Tags :
AfghanistanArshdeep SinghCricketICC T20 World Cup 2024Ind vs Afg T20 matchIND vs AFG T20 WCIndiaIndia playing XIIndia playing XI against AfghanistanIndia vs AfghanistanIndian Cricket TeamKuldeep YadavMohammed Sirajrohit sharmaTeam Indiavirat kohli
Next Article