राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान टीम की सफलता के पीछे आईपीएल!, राशिद खान ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्डकप में इस बार अफगानिस्तान का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी (T20 World Cup 2024) को हराकर सुपर-8 में प्रवेश कर लिया। इस विश्वकप में अफ़ग़ान...
06:26 PM Jun 14, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्डकप में इस बार अफगानिस्तान का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी (T20 World Cup 2024) को हराकर सुपर-8 में प्रवेश कर लिया। इस विश्वकप में अफ़ग़ान टीम ने पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अफगानिस्तान की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। अब अफगान टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

राशिद खान ने दिया बड़ा बयान:

इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बहुत ही प्रसन्न नज़र आए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान राशिद खान ने अपने खिलाड़ियों के शानदार खेल की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि ''पिछले कुछ सैलून में हमारे खेल में काफी सुधार हुआ है। इसके पीछे घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अनुभव काफी काम आया। बता दें अफगानिस्तान के कप्तान सहित कई खिलाड़ी आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलते नज़र आते हैं। राशिद खान के बयान से लगता है कि आईपीएल में खेलने का फायदा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिल रहा है।

अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाज़ी:

इस विश्वकप में अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है। खासतौर पर अगर बात करें तो तेज़ गेंदबाज़ फजहलक फारुकी और राशिद खान जबरदस्त लय में गेंदबाज़ी कर रहे हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी फारुकी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए तीन बड़े विकेट लिए। जबकि नवीन उल हक ने 3 ओवर में केवल 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अब अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों को सुपर-8 में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा।

राशिद खान को वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव:

अफगानिस्तान की टीम अब सुपर-8 में भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। यहां अफ़ग़ान टीम के सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी चुनौती रहेगी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आता है। राशिद खान को वेस्टइंडीज में खेलने का काफी अनुभव है। वो यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया प्रवेश, इस टीम से होगा अब मुकाबला...

Tags :
afg vs pngafg vs png group cafghanistan vs papua new guineaCricket Newst20 wc group c points tablet20 wc points table latestt20 world cup 2024t20 world cup points tableworld cup points table group c