राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

T20 World Cup 2024: अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश से धुला, पाकिस्तान टी-20 विश्वकप से बाहर

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका और भारत से हारने के बाद बारिश ने पाकिस्तान टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। अमेरिका-आयरलैंड (T20 World Cup 2024) के बीच होने वाले ग्रुप...
09:10 AM Jun 15, 2024 IST | Surya Soni

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका और भारत से हारने के बाद बारिश ने पाकिस्तान टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। अमेरिका-आयरलैंड (T20 World Cup 2024) के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिली। इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। मैदान गीला होने के चलते अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। इसके साथ ही अमेरिका की टीम ने सुपर-8 में जगह बना ली।

पाकिस्तानी फैंस करते रहे दुआ:

बता दें अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच बहुत ही निर्णायक था। इस मैच में अंपायर्स ने तीन बार मैदान का निरीक्षण किया था। इसके बाद भी मैदान पर कई जगह पानी नज़र आ रहा था। ग्राउंड्समैन की काफी देर मेहनत के बाद भी पिच खेलने लायक स्थिति नहीं हुई। ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान फैंस खूब दुआ करते नज़र आए। लेकिन अमेरिका में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया।

अमेरिका को मिला सुपर-8 का टिकट:

बता दें पाकिस्तान टीम को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली अमेरिका की टीम ने सुपर-8 का टिकट कटवा लिया। अमेरिका का आयरलैंड के खिलाफ मैच काफी अहम माना जा रहा था। अगर इस मैच में अमेरिका को हार मिलती तो पाकिस्तान की सुपर-8 में जाने की संभावना बनी रहती। लेकिन बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं डाली गई। इसके चलते एक-एक अंक दोनों टीमों को दिया गया। इससे पहले हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम उपविजेता थी।

अमेरिका का शानदार प्रदर्शन:

अमेरिका की टीम पहली बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा बनी है। मेजबान होने के नाते अमेरिका को टी-20 विश्वकप में डायरेक्ट एंट्री मिली गई। इस टीम में छह खिलाड़ी भारतीय मूल के शामिल हैं। अमेरिका ने टी-20 विश्वकप में दो जीत के साथ सुपर-8 में जगह बनाई। हालांकि भारत के खिलाफ अमेरिका को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस मैच में भी टीम इंडिया को जीत के लिए पसीना आ गया था।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया प्रवेश, इस टीम से होगा अब मुकाबला...

Tags :
IND vs CANireland cricket teampakistan cricket teamPakistan out of super 8t20 world cup 2024T20 World Cup 2024 Super 8USA cricket teamusa vs ire
Next Article