T20 WC Virat Kohli: विराट कोहली ने टी-20 से रिटायरमेंट के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए लिखा खास नोट...
T20 WC Virat Kohli: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्वकप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। वैसे तो टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने जीत में अपना योगदान दिया। लेकिन अगर फाइनल की बात करें तो स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (T20 WC Virat Kohli) की पारी निर्णायक रही। इसके साथ ही विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट की बाढ़ सी आ गई। इसके साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए भी विराट ने एक खास नोट लिखा...
तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं: कोहली
बता दें टी-20 विश्वकप में अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे विराट कोहली ने फाइनल मैच में बड़ा धमाका करते हुए 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाढ़ कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक खास नोट लिखा। कोहली ने लिखा कि "मेरे प्यार, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़ा रखते हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहते हो कि यह कैसा है। मैं तुम्हारा जितना आभारी हूं, उतना ही तुम्हारा भी है।"
विराट की मौजूदगी में भारत को दूसरा खिताब:
विराट कोहली ने पिछले 10-15 सालों में क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है। विश्व का कोई भी मैदान उनके लिए मुसीबत बन पाया। उन्होंने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में भी विराट के बल्ले से यादगार पारी निकली। बता दें विराट कोहली की मौजूदगी में भारत को दूसरा खिताब मिला है। विराट 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।
फाइनल में कोहली का धमाका:
बता दें इस विश्वकप में विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। लेकिन उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। विराट कोहली ने 48 गेंदों में टी20 विश्व कप 2024 का अपना पहला अर्धशतक लगाया है। कोहली ने इस मैच में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। आखिर में कोहली मार्को यंसेन का शिकार बने। कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। कोहली की इस पारी की बदौलत उन्हें फाइनल में POTM अवॉर्ड भी दिया गया।
ये भी पढ़ें: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत आज, जानिए मैदान से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...