राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

RCB Batting Coach: टीम इंडिया की विश्वकप विजेता टीम के इस खिलाड़ी को आरसीबी ने बनाया अपना बैटिंग कोच, जानिए...

RCB Batting Coach: टी-20 विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल मैच में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली। टीम इंडिया...
11:42 AM Jul 01, 2024 IST | Surya Soni

RCB Batting Coach: टी-20 विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल मैच में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली। टीम इंडिया के लिए तो विराट ने विश्वकप का खिताब जीत लिया। लेकिन आरसीबी के लिए आज भी उन्हें ट्रॉफी का इंतज़ार है। हर बार आरसीबी (RCB Batting Coach) के फैंस को खिताब की उम्मीद रहती है। लेकिन ऐसा पिछले 15 सालों में नहीं हुआ। अब आरसीबी ने बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया की विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी को अपना बैटिंग कोच बनाया है।

इस खिलाड़ी को आरसीबी ने बनाया अपना बैटिंग कोच:

आरसीबी के लिए कोहली पिछले कई सालों से खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक कप का सूखा खत्म नहीं कर पाए हैं। अब आरसीबी ने आईपीएल 2025 से पहले ही बड़ा फैसला लेते हुए दिनेश कार्तिक को मेंटर बनाया है। इसके साथ ही उन्हें बैटिंग कोच की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई हैं। बता दें दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के साल 2007 में टी-20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे। अब उनके ऊपर आरसीबी को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

आईपीएल 2024 में लिया संन्यास:

बता दें आईपीएल में दिनेश कार्तिक को खेलने का काफी अनुभव हैं। कार्तिक आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। हाल ही में आईपीएल 2024 में वो आरसीबी का हिस्सा थे। आरसीबी की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर तक सफर तय किया था। एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार के साथ आरसीबी का फिर ख़िताब जीतने का सपना टूट गया था। उसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल से संन्यास का एलान किया था।

आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी:

आईपीएल से दिनेश कार्तिक का जुड़ाव शुरुआत से ही रहा हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान कई टीमों के लिए खेला। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, केकेआर और आरसीबी की टीमों के नाम शामिल है। कार्तिक ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं, वो आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टी-20 से रिटायरमेंट के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए लिखा खास नोट...

Tags :
dinesh karthikdinesh karthik batting coach and mentordinesh karthik careerdinesh karthik mentor of rcbIPLRCBrcb batting coachrcb mentorrcb new mentorrcb teamदिनेश कार्तिक
Next Article