राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PAK vs CAN T20 WC: कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान का अहम मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

PAK vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में फिलहाल ग्रुप मैच खेले जा रहे हैं। कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान का आज अहम मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों (PAK vs CAN T20 WC) के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के...
02:09 PM Jun 11, 2024 IST | Surya Soni

PAK vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में फिलहाल ग्रुप मैच खेले जा रहे हैं। कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान का आज अहम मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों (PAK vs CAN T20 WC) के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बाबर आज़म की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का रहने वाला होगा। दूसरी तरफ कनाडा की टीम ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड को मात दी।

पाकिस्तान को हर हाल में जीत की तलाश:

इस मुकाबले में पाकिस्तान को हर हाल में जीत की तलाश होगी। एक हार के साथ पाकिस्तान का सफर विश्वकप में यहीं थम जाएगा। कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान को एक बड़ी जीत की दरकरार होगी। क्योंकि अमेरिका की रन रेट इस समय पाकिस्तान से काफी अच्छी है। ऐसे में अगर पॉइंट्स बराबर रहे तो रन रेट का फेक्टर काम करेगा। कनाडा-पाकिस्तान मैच की बात करें तो यह मैच भी लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इस पिच पर सिर्फ दो बार 120 रनों से ऊपर का स्कोर बना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम..?

बता दें न्यूयॉर्क में पिछले कुछ दिनों से ओवरकास्ट कंडीशन बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए मैच में भी बारिश की खलल देखने को मिली थी। अब मंगलवार को होने वाले मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तानी फैंस इस समय मैच के दौरान बारिश ना होने की दुआ कर रहे हैं। क्योंकि अगर यह मुकाबला बारिश से धुला तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं लगातार बारिश के चलते नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर नमी है, इसका फायदा तेज़ गेंदबाज़ों को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।

कनाडा: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी और जेरेमी गॉर्डन।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, ये दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Tags :
PAK vs CANPAK vs CAN pitch reportPAK vs CAN T20 World Cup pitch reportPAK vs CAN T20 World Cup Pitch Report in hindiPakistan vs CanadaPakistan vs Canada pitch reportPakistan vs Canada t20 world cup match pitch report in hindiPakistan vs Canada T20 World Cup pitch reportPakistan vs Canada weather forecast
Next Article