राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NAM vs OMA: नामीबिया और ओमान के बीच रोमांचक मुकाबला, नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया

NAM vs OMA: टी-20 विश्वकप में शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। टी-20 विश्वकप में सोमवार को नामीबिया और ओमान (NAM vs OMA) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच निर्णय सुपर ओवर से...
12:23 PM Jun 03, 2024 IST | Surya Soni

NAM vs OMA: टी-20 विश्वकप में शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। टी-20 विश्वकप में सोमवार को नामीबिया और ओमान (NAM vs OMA) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच निर्णय सुपर ओवर से निकला। लो-स्कोरिंग इस मुकाबले में नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को 11 रन से हराकर विजयी आगाज किया। बता दें ओमान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम भी 109 रनों तक ही पहुंच पाई। ऐसे में दोनों टीमों के बीच हार-जीत के लिए सुपर ओवर करवाया गया।

नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया:

सुपर ओवर में नामीबिया की तरफ से डेविड वाइज हीरो रहे। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर ओवर की चार गेंदों पर 13 रन बनाए। जिसके चलते नामीबिया की टीम सुपर ओवर में 21 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। जबकि इसके बाद गेंदबाज़ी में भी नामीबिया की तरफ से डेविड वाइज को ही गेंद सौंपी गई। ओमान को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन वाइज की शानदार गेंदबाज़ी के चलते ओमान सिर्फ 10 रन बना पाई। ऐसे में नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हरा दिया। इस ऑलराउंड खेल के कारण डेविड वाइज को 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच' चुना गया।

नामीबिया और ओमान के बीच रोमांचक मुकाबला:

अगर बात करें इस मैच की तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओमान की 109 रनों पर ढेर हो गई। नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए ओमान को पहली दो गेंदों पर ही बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा डेविड वाइज ने तीन सफलता हासिल की। वहीं ओमान के लिए खालिद कैल ने 34 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

सुपर ओवर में जीता मैच:

इसके जवाब में नामीबिया की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। नामीबिया को भी दूसरी गेंद पर पहला झटका लग गया। लेकिन उसके बाद नामीबिया की पारी को जैन फ्रीलीन्क ने संभाला। लेकिन फ्रीलीन्क के आउट होने के बाद नामीबिया पर खतरा मंडराने लगा। आखिर में ओमान की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत यह मैच टाई हो गया। ओमान के लिए मेहरान खान ने शानदार गेंबाज़ी करते तीन विकेट झटके। इसके बाद इस मैच का निर्णय सुपर मैच में निकला।

ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई

Tags :
David WieseNAM vs OMANamibia vs OmanSuper Overt20 world cupt20 world cup 2024टी20 वर्ल्ड कपनामीबिया बनाम ओमानसुपर ओवर
Next Article